दिल्ली के दो स्कूलों-एक चाणक्यपुरी और दूसरा द्वारका को सोमवार को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली. पुलिस ने बताया कि तलाशी अभियान में अभी तक कोई विस्फोटक नहीं मिला है. पुलिस धमकियों की जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि चाणक्यपुरी स्कूल को भेजे गए ईमेल में तमिलनाडु सरकार विरोधी संदेश हैं.
Trending Photos
Bomb Threat: दिल्ली के दो स्कूलों-एक चाणक्यपुरी और दूसरा द्वारका को सोमवार को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली. पुलिस ने बताया कि तलाशी अभियान में अभी तक कोई विस्फोटक नहीं मिला है. पुलिस धमकियों की जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि चाणक्यपुरी स्कूल को भेजे गए ईमेल में तमिलनाडु सरकार विरोधी संदेश हैं. अधिक जानकारी का इंतजार है.
मेल के जरिए मिली धमकी
चाणक्यपुरी के नेवी स्कूल और द्वारका के सीआरपीएफ स्कूल को हाल ही में मेल के जरिए बम की धमकी मिली है. घटना की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. फिलहाल, जांच के दौरान किसी भी प्रकार का संदिग्ध सामान नहीं पाया गया है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में लापता DU स्टूडेंट स्नेहा देबनाथ की लाश मिली, कैब ड्राइवर ने क्या बताया?
पहले भी धमकी के कई मामले आ चुके है सामने
दिल्ली में इस तरह की धमकियां पहले भी मिल चुकी हैं. पिछले साल भी कई स्कूलों को इसी प्रकार की धमकियों का सामना करना पड़ा था. इससे पहले दिसंबर महीने में भी इसी तरह के धमकी भरे ईमेल मिले थे, जो बाद में फर्जी साबित हुए थे. दिल्ली पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है. धमकी भरे ईमेल के स्रोत का पता लगाने के लिए साइबर सेल से मदद ली जा रही है. पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें. ऐसे मामलों में सतर्क रहना अत्यंत आवश्यक है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके.