Delhi Crime: उत्तर पूर्वी BJP के जिला उपाध्यक्ष ने ऑफिस में की खुदकुशी, मामले की जांच में जुटी पुलिस
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2668920

Delhi Crime: उत्तर पूर्वी BJP के जिला उपाध्यक्ष ने ऑफिस में की खुदकुशी, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Delhi Crime News: जिला उपाध्यक्ष अवधेश कुमार ठाकुर की आत्महत्या को लेकर जिला अध्यक्ष पूनम चौहान ने कहा है कि किसी तरह का भी कोई विवाद या चिंता उनके मुंह पर नहीं थी, लेकिन बावजूद इसके इतनी दुखद घटना सामने आई है. 

Delhi Crime: उत्तर पूर्वी BJP के जिला उपाध्यक्ष ने ऑफिस में की खुदकुशी, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Delhi Crime News: राजधानी दिल्ली के उत्तर पूर्वी भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय से एक बेहद दुखद घटना सामने आई. बताया जा रहा है कि जिला उपाध्यक्ष अवधेश कुमार ठाकुर ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. जिला कार्यालय में उपाध्यक्ष का शव मिलने के बाद से ही इलाके में सनसनी फैल गई. इस दुखद घटना को सुनते ही जिले के तमाम पदाधिकारी जिला कार्यालय पहुंचने लगे.

उत्तर पूर्वी के BJP जिला उपाध्यक्ष ने किया सुसाइड 
जिला उपाध्यक्ष अवधेश कुमार ठाकुर की आत्महत्या को लेकर जिला अध्यक्ष पूनम चौहान ने कहा है कि किसी तरह का भी कोई विवाद या चिंता उनके मुंह पर नहीं थी, लेकिन बावजूद इसके इतनी दुखद घटना सामने आई है. इस घटना के बाद से भारतीय जनता पार्टी का पूरा परिवार अवधेश कुमार ठाकुर के परिवार के साथ खड़ा है. 

पोस्टमार्टम में अस्पताल में शव 
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुरु तेग बहादुर अस्पताल में सुरक्षित रखवा दिया.

ये भी पढ़ें: Delhi News: दिल्ली की इन झुग्गियों पर चलेगा बुलडोजर, लोगों को घर खाली करने का आदेश

आत्महत्या के कारण की जांच कर रही पुलिस 
पुलिस का कहना है कि आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है और शव के पास से किसी तरह का सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है. पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. जांच के बाद ही पता चला पाएगा कि आखिर आत्महत्या करने का क्या कारण था.  

Input: Rakesh Chawla

;