Delhi Pollution: दिल्ली में पूरानी गाड़ियों को पेट्रोल डिजल देने पर रोक लगने वाला है. यहां 1 जुलाई से उम्र पूरी कर चुके वाहनों को पेट्रो पेप से पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा. वहीं CAQM ने दिल्ली में पेट्रोल पंपों पर ANPR कैमरे लगाए जाने के निर्देश दिए हैं.
Trending Photos
Delhi News: दिल्ली एनसीआर में जहर घोलने वाले गाड़ियों पर कार्रवाई को लेकर राजधानी के कई शहरों में लापरवाही देखने को मिल रही है. केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) की एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 2 वर्षों में राजधानी में उम्र पूरी कर चुकी केवल एक प्रतिशत गाड़ियों पर ही कार्रवाई हुई है. बता दें कि एनसीआर नें इसे बुरा हाल है. यहां पर पूरानी गाड़ियों पर 0.5 प्रतिशत भी कार्रवाई नहीं हुई.
गाड़ियों के लिए इतना है समय
दिल्ली में गाड़ियों से निकलने वाले धुएं से होने वाले प्रदूषण 42 प्रतिशत या इसे भी ज्यादा होते हैं. वहीं आम गाडियों के अलावा समय पूरी कर चुकी गाड़ियों से और अधिक प्रदूषण फैलता है. यही कारण है कि उम्र पूरी कर चुकी गाड़ियों पर रोक लगाया जा रहा है. दिल्ली एनसीआर में डीजल वाली गाड़ियों के लिए 10 साल और पेट्रोल वाली गाड़ियों के लिए 15 साल का समय है
ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी का बड़ा फैसला, 9 और 10 मई की परीक्षाएं स्थगित
अभी तक इतने वाहन कर चुके उम्र पूरा
राजधानी में कुल 61,14,728 लाख गाड़ियां अपना उम्र पूरा कर चुकी हैं. वहीं हरियाणा में 27,50,152 लाख गाड़ियां समयअवधी से ज्यादा हैं. बात करें यूपी की तो वहां 12,69,598 लाख गाड़ियों की उम्र पूरी बो चुकी है. CAQM ने साफ तौर पर कहा है कि ऐसी गाड़ियों को ईंधन न दिया जाए. हाल में जारी आदेश में आयोग ने कहा कि कि दिल्ली में पेट्रोल पंपों पर ANPR कैमरे लगाए जाएं. राजधानी में इस तरह के कैमरे लगाने की समय सीमा जून 2025 तय की गई है. ऐसे में 1 जुलाई से गाड़ियों को ईंधन नहीं दिया जाएगा. वहीं गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में अक्टूबर 2025 तक कैमरे लगाने के लिए कहा गया है. ऐसे में इन जिलो में 1 नवंबर से गाड़ियों को ईंधन नहीं दिया जाएगा.