Delhi News: पश्चिमी दिल्ली के इन इलाकों में नहीं आएगा 2 दिन पानी, जानें कारण
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2730315

Delhi News: पश्चिमी दिल्ली के इन इलाकों में नहीं आएगा 2 दिन पानी, जानें कारण

पश्चिमी दिल्ली के निवासियों को आगामी 25 और 26 अप्रैल को पानी की गंभीर किल्लत का सामना करना पड़ेगा. दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) ने इस बात की पुष्टि की है कि इन दो दिनों में पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी.

Delhi News: पश्चिमी दिल्ली के इन इलाकों में नहीं आएगा 2 दिन पानी, जानें कारण

Delhi Water Supply: पश्चिमी दिल्ली के निवासियों को आगामी 25 और 26 अप्रैल को पानी की गंभीर किल्लत का सामना करना पड़ेगा. दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) ने इस बात की पुष्टि की है कि इन दो दिनों में पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी. डीजेबी ने स्पष्ट किया है कि चिराग दिल्ली, खिड़की एक्सटेंशन, पंचशील विहार, साकेत और आस-पास के इलाकों में पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी. निवासियों से निवेदन किया गया है कि वे पानी का विवेकपूर्ण उपयोग करें और आवश्यकता अनुसार पानी स्टोर करें.

निवासियों के अनुरोध पर कराए जाएंगे पानी के टैंकर उपलब्ध 
पानी की सप्लाई में आए व्यवधान का मुख्य कारण सादिक नगर के पास एक प्रमुख पाइपलाइन पर चल रहा मरम्मत कार्य है. यह मरम्मत कार्य आवश्यक है ताकि भविष्य में पानी की सप्लाई में कोई और समस्या उत्पन्न न हो. डीजेबी ने निवासियों को सलाह दी है कि वे किसी भी असुविधा से बचने के लिए पहले से ही पर्याप्त पानी जमा कर लें. नोटिस में यह भी कहा गया है कि बंद के दौरान, निवासियों के अनुरोध पर पानी के टैंकर उपलब्ध कराए जाएंगे. लोग डीजेबी के दिए गए आपातकालीन नंबरों या टोल-फ्री हेल्पलाइन के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंदिल्ली में इस साल कैसा रहेगा मानसून, कब से होगी शुरूआत, मौसम विभाग ने की भविष्याणी

21 अप्रैल को भी दिल्ली के कई इलाकों में हुई थी समस्या
इससे पहले, 21 अप्रैल को भी दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के कई हिस्सों में पानी की आपूर्ति बाधित हुई थी. द्वारका वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से 1,000 मिमी फीडर लाइन पर रखरखाव और इंटरकनेक्शन कार्य के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई थी. इस दौरान निवासियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
 

 

;