Delhi Water Supply: दिल्ली के इस इलाके में 24 घंटे आएगा पानी, गर्मी में नहीं होगी समस्या
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2678251

Delhi Water Supply: दिल्ली के इस इलाके में 24 घंटे आएगा पानी, गर्मी में नहीं होगी समस्या

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने लुटियंस दिल्ली में निर्बाध जलापूर्ति की शुरुआत विनय मार्ग इलाके से करने का निर्णय लिया है. यह योजना 24 घंटे जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बनाई गई है.

Delhi Water Supply: दिल्ली के इस इलाके में 24 घंटे आएगा पानी, गर्मी में नहीं होगी समस्या

Delhi Water Supply: नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने लुटियंस दिल्ली में निर्बाध जलापूर्ति की शुरुआत विनय मार्ग इलाके से करने का निर्णय लिया है. यह योजना 24 घंटे जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बनाई गई है. एनडीएमसी ने इस परियोजना के पहले चरण को मंजूरी देते हुए 1.67 करोड़ रुपये की राशि भी स्वीकृत कर दी है. इस योजना के तहत जलापूर्ति नेटवर्क को अपग्रेड किया जाएगा और जल वितरण प्रणाली को आटोमेशन से जोड़ा जाएगा.

पूर्व सरकार ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया
एनडीएमसी के उपाध्यक्ष कुलजीत चहल ने गर्मी के मौसम में निर्बाध जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में जलापूर्ति विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई. चहल ने बताया कि दिल्ली में अब डबल इंजन की सरकार है, जिसके तहत पिछली सरकार के समय में रुके हुए कार्य अब तेजी से हो रहे हैं. कुलजीत चहल ने यह भी बताया कि एनडीएमसी की पुरानी मांग थी कि दिल्ली जल बोर्ड से मिलने वाले पानी की सही मात्रा का आकलन करने के लिए फ्लो मीटर लगाए जाएं. एनडीएमसी ने इसके लिए आवश्यक राशि भी जल बोर्ड को जमा कर दी थी, लेकिन पूर्व सरकार ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया. अब सरकार बदलने के बाद फ्लो मीटर लगाने का कार्य शुरू हो गया है, जिससे एनडीएमसी को मिलने वाले पानी की निगरानी संभव हो सकेगी.

गर्मी मौसम में नहीं पानी की समस्या 
इस योजना के तहत 1.67 करोड़ रुपये की राशि का उपयोग जलापूर्ति को निर्बाध रूप से सुचारु रखने में किया जाएगा. एनडीएमसी ने विनय मार्ग से 24 घंटे जलापूर्ति के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर कार्य शुरू किया है. इस क्षेत्र में दो बड़े क्लब, पीएसओआई और सीएसओआई, और सरकारी कर्मियों के आवास भी हैं. कुलजीत चहल ने बताया कि एनडीएमसी पूरे क्षेत्र में 24 घंटे जलापूर्ति देने और अगले 25 वर्षों में आवश्यकताओं का अध्ययन करने की योजना बना रही है. इस अध्ययन के आधार पर जलापूर्ति व्यवस्था में सुधार किया जाएगा, जिससे गर्मी के मौसम में पानी की कोई समस्या नहीं होगी.

ये भी पढ़ें:  नोएडा में सस्ता घर पाने का सपना होगा पूरा, YEIDA दे रहा है प्लॉट, पढ़ें पूरी डिटेल

34 झुग्गी बस्तियों में पाइपलाइन बिछाने का कार्य शुरू
एनडीएमसी ने झुग्गी बस्तियों में नल से जल की योजना पर भी कार्य शुरू करने का निर्णय लिया है. एनडीएमसी इलाके में बनी 34 झुग्गी बस्तियों में पाइपलाइन बिछाने का कार्य शुरू होगा, जिसमें 9,386 घरों में जल की लाइन पहुंचाई जाएगी. इस योजना पर 7.15 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इससे नागरिकों को बिना टैंकरों पर निर्भर रहे अपने घर पर ही पानी प्राप्त होगा. एनडीएमसी अपने इलाके में बनी इन झुग्गियों को लेकर काफी सजग है. यह योजना न केवल जलापूर्ति की समस्या को हल करेगी, बल्कि नागरिकों के जीवन स्तर को भी सुधारने में मदद करेगी. इस प्रकार, एनडीएमसी की नई जलापूर्ति योजना लुटियंस दिल्ली में जल संकट को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.

;