Fire News: शाहदरा इलाके में रविवार सुबह एक ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन में आग लग गई. आग लगने से 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दिल्ली फायर सर्विस को रविवार सुबह करीब 6:40 पर सूचना मिली.
Trending Photos
Delhi News: दिल्ली के शाहदरा इलाके में रविवार सुबह एक ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन में आग लग गई. यह हादसा मोती राम रोड स्थित राम मंदिर के पास हुआ, जहां आग लगने से 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दमकल विभाग की 5 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया है. दिल्ली फायर सर्विस को रविवार सुबह करीब 6:40 पर सूचना मिली. आग एक करीब 400 वर्ग गज के टिन शेड के नीचे बने ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन में लगी थी. आग वाली जगह बड़ी संख्या में ई-रिक्शा खड़े थे.
दो लोग झुलसे
वहीं आग इतनी तेजी थी कि कुछ ही मिनट में पूरे परिसर को अपनी चपेट में ले लिया. आसपास के लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी. दमकल की 5 गाड़ियों को मौके पर पहुंची, जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जब आग पर काबू पाया गया, तो दमकल कर्मियों ने मलबे की तलाशी ली, तो अंदर से 2 जले हुए शव बरामद हुए. इसके अलावा 4 लोग झुलस गए थे, जिन्हें तुरंत GTB अस्पताल में भर्ती कराया गया. सभी घायल व्यक्तियों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें- तेज बारिश और आंधी के कारण फ्लाइट संचालन प्रभावित, यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी
ई-रिक्शा जलकर खाक
आग की चपेट में आने से चार्जिंग स्टेशन के अंदर खड़े कई ई-रिक्शा पूरी तरह जलकर खाक हो गए. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का बन गया. लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और काफी देर तक स्थिति सामान्य होने का इंतजार करते रहे. पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मुआयना शुरू किया. शुरुआती आशंका है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, लेकिन इसकी पुष्टि जांच के बाद ही की जा सकेगी. पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे के कारणों की तहकीकात शुरू कर दी है.