Earthquake Delhi NCR: दिल्ली-NCR में महसूस हुए भूकंप के झटके, 5.8 रही तीव्रता
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2723011

Earthquake Delhi NCR: दिल्ली-NCR में महसूस हुए भूकंप के झटके, 5.8 रही तीव्रता

हाल ही में शनिवार को दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके पीछे की वजह अफगानिस्तान में 130 किलोमीटर की गहराई पर आया भूकंप है.

Earthquake Delhi NCR: दिल्ली-NCR में महसूस हुए भूकंप के झटके, 5.8 रही तीव्रता

Earthquake in Delhi NCR: हाल ही में शनिवार को दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके पीछे की वजह अफगानिस्तान में 130 किलोमीटर की गहराई पर आया भूकंप है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, इस भूकंप के कारण किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं आई है.

दिल्ली-एनसीआर में जम्मू कश्मीर में महसूस किए गए भूकंप के झटके
अफगानिस्तान में शनिवार को दोपहर के समय 12 बजकर 17 मिनट पर रिक्टर पैमाने पर 5.8 तीव्रता का भूकंप आया भूंकप का असर दिल्ली-एनसीआर और जम्मू कश्मीर तक महसूस किया गया. जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) के अनुसार यह भूकंप अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा के आसपास के क्षेत्रों में आया. इस क्षेत्र में भूकंप की गतिविधिया. सामान्य हैं, लेकिन इस बार किसी भी नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है.

ये भी पढ़ें: मलबे में दफन हैं कई जिंदगियां, मेयर ने कहा-जिसकी होगी लापरवाही उस पर होगी कार्रवाई

पाकिस्तान में भी महसूस किए गए झटके
श्रीनगर में एक स्थानीय व्यक्ति ने ANI को बताया कि उन्होंने भूकंप के झटके महसूस किए. उन्होंने कहा कि मैं ऑफिस में था, तभी मेरी कुर्सी हिली. यह दर्शाता है कि भूकंप के झटके का अनुभव केवल दिल्ली तक सीमित नहीं था. पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद और उत्तरी क्षेत्रों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. पिछले एक हफ्ते में यह तीसरी बार है जब पाकिस्तान में भूकंप आया है.  हालांकि, अभी तक किसी महत्वपूर्ण क्षति या हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है.

16 अप्रैल को अफगानिस्तान के हिंदुकुश क्षेत्र में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.9 मापी गई थी. यह क्षेत्र अत्यधिक भूकंपीय रूप से सक्रिय है, जो इसे भूकंप के लिए संवेदनशील बनाता है.

;