Faridabad News: फरीदाबाद में सुबह-सुबह महसूस किए गए भूकंप के झटके
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2668480

Faridabad News: फरीदाबाद में सुबह-सुबह महसूस किए गए भूकंप के झटके

हरियाणा के फरीदाबाद में मंगलवार की सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर 2.5 की तीव्रता से भूकंप के झटके महसूस किए गए. यह झटका उस समय आया जब लोग अपने दैनिक कार्यों में व्यस्त थे.

Faridabad News: फरीदाबाद में सुबह-सुबह महसूस किए गए भूकंप के झटके

Earthquake In Faridabad: हरियाणा के फरीदाबाद में मंगलवार की सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर 2.5 की तीव्रता से भूकंप के झटके महसूस किए गए. यह झटका उस समय आया जब लोग अपने दैनिक कार्यों में व्यस्त थे. भूकंप का केंद्र धरती से केवल 6 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था, जिससे इसका प्रभाव अधिक महसूस हुआ.

17 फरवरी को भी आया था भूकंप 
हाल के दिनों में दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके लगातार आ रहे हैं. फरीदाबाद के अलावा, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में भी धरती डोल रही है. इससे पहले, 17 फरवरी को भी दिल्ली-एनसीआर में भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता 4 थी, लेकिन इसका असर 7-8 जैसा महसूस हुआ था.

ये भी पढ़ें: रानी बाग थाने के SHO को बिना अनुमति पेड़ कटवाना पड़ गया महंगा, FIR दर्ज

भूकंप के दौरान लोगों ने एक डरावनी आवाज सुनी थी,
भूकंप के दौरान लोगों ने एक डरावनी आवाज सुनी थी, जो धरती के भीतर हुई वाइब्रेशन की थी. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, जब भूकंप आता है, तो जमीन हिलती है और शॉर्ट-पीरियड भूकंपीय तरंगें पैदा होती हैं. ये तरंगें हवा में पहुंचकर ध्वनि तरंगों में बदल जाती हैं, जिससे धरती के अंदर वाइब्रेशन महसूस होता है.

लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता
भूकंप के इन झटकों के बीच, लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है. भूकंप के समय सुरक्षित स्थान पर जाने और आपातकालीन योजनाओं को तैयार रखने की सलाह दी जाती है. यह समय है कि हम सभी भूकंप से बचाव के उपायों पर ध्यान दें और अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करें.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
 
;