Faridabad News: फरीदाबाद झील में नहाने गए युवक की डुबने से मौत, चेतावनी को नजरअंदाज करना पड़ा भारी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2702441

Faridabad News: फरीदाबाद झील में नहाने गए युवक की डुबने से मौत, चेतावनी को नजरअंदाज करना पड़ा भारी

Faridabad Crime: फरीदाबाद की NIT विधानसभा के थाना धौज इलाके में एक बड़ा हादसा सामने आया है, जिसमें 25 वर्षीय युवक की झील में डूबने से मौत हो गई. दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन बचा नहीं सके. 

Faridabad News: फरीदाबाद झील में नहाने गए युवक की डुबने से मौत, चेतावनी को नजरअंदाज करना पड़ा भारी

Faridabad News: फरीदाबाद की NIT विधानसभा के थाना धौज इलाके में एक बड़ा हादसा सामने आया है, जिसमें 25 वर्षीय युवक की झील में डूबने से मौत हो गई. यह घटना NIT विधानसभा के सिरोही गांव के पास स्थित झील की है, जहां बल्लभगढ़ के चावला कॉलोनी में रहने वाला रवि अपने दोस्तों के साथ घूमने गया था. वहीं झील में नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया. दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके.

क्या है पूरा मामला? 
जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर रवि अपने कुछ दोस्तों के साथ सिरोही गांव के पास बनी झील पर घूमने गया था. सभी ने झील में नहाने का फैसला किया. कुछ दोस्त झील के किनारे नहाने लगे, लेकिन रवि और एक अन्य दोस्त थोड़ा अंदर चले गए. इसी दौरान रवि गहराई में चला गया और डूबने लगा. रवि को डूबता देख दोस्तों ने शोर मचाया और उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन कोई उसे नहीं निकाल सका. देखते ही देखते रवि पानी में समा गया. दोस्तों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दे दी.

परिजनों ने पोस्टमार्ट के लिए किया मना
घटना की सूचना मिलते ही थाना धौज पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से रवि के शव को झील से बाहर निकाला. शव को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि झील काफी गहरी थी. शव को बाहर निकालने के बाद पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया. रवि की मौत की खबर सुनते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया. उसके पिता बुद्धि सिंह और अन्य परिजन सिविल अस्पताल पहुंचे. उन्होंने बताया कि रवि उनका बड़ा बेटा था और परिवार की जिम्मेदारी संभालता था. उसकी पत्नी सोनिया और एक छोटा बेटा कृष्ना जो ढाई साल का है. परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और शव को तुरंत घर ले जाने की मांग करने लगे. हालांकि, पुलिस के समझाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया.

ये भी पढ़ें- करनाल में मंदिर प्रशासन ने किया प्लॉट्स पर कब्जा, HSVP विभाग ने चलाया बुलडोजर

इस झील में पहले भी हो चुके हैं हादसे 
थाना धौज प्रभारी राजबीर सिंह ने बताया कि सिरोही गांव के पास स्थित इस झील में पहले भी कई हादसे हो चुके हैं. कई लोग इस झील में डूब चुके हैं, जिसके कारण प्रशासन ने यहां जाने वाले सभी रास्तों को खोदकर बंद कर दिया था. इसके अलावा, झील के आसपास चेतावनी बोर्ड भी लगाए गए हैं और पुलिस द्वारा समय-समय पर गश्त भी की जाती है. इसके बावजूद कुछ लोग चोरी-छिपे वहां पहुंच जाते हैं, जिससे इस तरह के हादसे हो जाते हैं.
इस मामले में गांव के मौजूदा सरपंच ने भी झील के पास जाने से पहले इन युवकों को रोकने की कोशिश की थी, लेकिन वे नहीं माने और झील की ओर चले गए. अगर वे चेतावनी को गंभीरता से लेते, तो यह हादसा टल सकता था.
रवि के पिता ने बताया मृतक रवि मजदूरी का काम करता है. मकान में डालने वाले लेटर की सेंट्रिंग का काम करता है. उसकी शादी 2020 खेड़ी के पास भराती कॉलोनी की रहने वाले सोनिया के साथ हुई थी. 

Input- Amit Chaudhary

;