Trending Photos
Faridabad News: हरियाणा के फरीदाबाद में गुजरात ATS और STF द्वारा गिरफ्तार किए गए आतंकी अब्दुल रहमान के खिलाफ डबुआ थाने में मामला दर्ज किया गया है. कोर्ट ने गुजरात ATS को अब्दुल रहमान की 10 दिन के रिमांड की दी है. रिमांड पर मिलने के बाद गुजरात ATS आतंकी अब्दुल को अपने साथ ले गई. फरीदाबाद के बांस रोड पाली इलाके में 2 मार्च को आतंकी अब्दुल रहमान (19) को गिरफ्तार किया गया।. यह गिरफ्तारी गुजरात एटीएस और इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के सहयोग से हुई. अब्दुल रहमान की लोकेशन का पता चलने के बाद, सुरक्षा एजेंसियों ने बिना समय गंवाए एक संयुक्त ऑपरेशन चलाया.
#WATCH | A joint team of Gujarat ATS, Faridabad STF, and the Intelligence Bureau (IB) arrested a suspected terrorist in a raid in Faridabad, Haryana. The man hails from Ayodhya, UP.
His mother says, "My child is nothing like that. He is being falsely implicated. He has never… pic.twitter.com/xFd2PfGbZV
— ANI (@ANI) March 4, 2025
गुजरात एटीएस, हरियाणा STF और आईबी की टीम ने मिलकर अब्दुल रहमान को पकड़ लिया. यह गिरफ्तारी उस समय हुई जब सुरक्षा एजेंसियों को पता चला कि उसके पास दो हैंड ग्रेनेड हैं. इस सूचना के बाद बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया, जिन्होंने दोनों हैंड ग्रेनेड को निष्क्रिय किया.
संदिग्ध आतंकवादी अब्दुल रहमान की मां का कहना है कि मेरा बच्चा ऐसा नहीं है. उसे झूठा फंसाया जा रहा है. उसने कभी ऐसा कुछ नहीं किया है. यह सब झूठ है. हम इस बारे में कुछ नहीं जानते. उसने कभी ऐसा कुछ नहीं बताया, वह केवल बैटरी से चलने वाला रिक्शा चलाता था. वह दिल्ली गया था. पुलिस ने हमें कुछ नहीं बताया. वे बस उसे (उसके पति को) अपने साथ ले गए. मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि कृपया मेरे बच्चे को मेरे पास वापस भेज दें. उसने ऐसा नहीं किया है. उसे झूठा फंसाया गया था. उसका ऑपरेशन भी हुआ था.
पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने जानकारी दी कि एसटीएफ इंस्पेक्टर के बयान पर फरीदाबाद के डबुआ थाने में अब्दुल रहमान के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गई है. इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां गुजरात एटीएस ने उसे 10 दिन के रिमांड पर लिया.
अब्दुल रहमान की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की जांच तेज हो गई है. सुरक्षा एजेंसियां अब उस व्यक्ति की तलाश कर रही हैं, जिसने अब्दुल को हैंड ग्रेनेड मुहैया कराए थे. इसके साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि अब्दुल को ये ग्रेनेड कहां से मिले.
फरीदाबाद से पकड़ा गया आतंकी अब्दुल रहमान अयोध्या स्थित राम मंदिर पर हैंड ग्रेनेड से हमला करने की साजिश रच रहा था. वह फैजाबाद से फरीदाबाद ग्रेनेड लेने आया था और वापस लौटकर हमले को अंजाम देने वाला था. यह सब काम वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर कर रहा था.
अब्दुल रहमान फरीदाबाद में नाम बदलकर छुपा हुआ था, जिससे उसकी पहचान छुपी रहे. उसकी गिरफ्तारी ने सुरक्षा एजेंसियों को एक महत्वपूर्ण सफलता दिलाई है, जो देश की सुरक्षा के लिए बेहद आवश्यक है. अब्दुल रहमान की गिरफ्तारी ने यह साबित कर दिया है कि सुरक्षा एजेंसियां आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कदम उठा रही हैं.