Fatehabad News: फतेहाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 20 करोड़ की हेरोइन जब्त
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2685479

Fatehabad News: फतेहाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 20 करोड़ की हेरोइन जब्त

Fatehabad crime: फतेहाबाद पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान में एक बड़ी कामयाबी हासिल की है.   हेरोइन का अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 20 करोड़ रुपये  से अधिक कीमत बताई जा रही है. बता दें कि यह कार्रवाई टोहाना पुलिस ने की है.

Fatehabad News: फतेहाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 20 करोड़ की हेरोइन जब्त

Fatehabad News: फतेहाबाद पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान में एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने हेरोइन की बड़ी खेप के साथ 1 युवक को गिरफ्तार किया है. हेरोइन का अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 20 करोड़ रुपये  से अधिक कीमत बताई जा रही है. बता दें कि यह कार्रवाई टोहाना पुलिस ने की है. पुलिस ने इंदिरा कॉलोनी टोहाना के पास गश्त के दौरान 1 युवक को पूछताछ के लिए रोका. जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से करीब 4 किलो 5 ग्राम हेरोइन बरामद हुई.

कैसे पुलिस ने किया गिरफ्तार
फतेहाबाद SP  आस्था मोदी ने मीडिया के सामने बताया कि सीआईए टोहाना की टीम ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने आगे बताया कि आरोपी युवक पंजाब के संगरूर जिले के गांव छाजली का रहने वाला है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही उससे पूछताछ की जा रही है. SP ने यह भी कहा कि इस बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया गया युवक नशे के कारोबार में शामिल था. अब तक की जांच में यह सामने आया है कि वह अलग-अलग जगह  हेरोइन की सप्लाई करता था.

ये भी पढ़ें- दार्जिलिंग और सिक्किम की वादियों के लें मजे, IRCTC लाया सबसे सस्ता टूर पैकेज

पुलिस कर रही कार्रवाई
इस कार्रवाई को फतेहाबाद पुलिस की बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि इससे पहले 1996 में इतनी बड़ी मात्रा में नशे की खेप बरामद की गई थी. उस समय 14 किलो हेरोइन जब्त की गई थी. इस बार की कार्रवाई को देखते हुए पुलिस ने नशे के कारोबार में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का फैसला लिया है.

Input- Ajay Mehta

;