Haryana News: हरियाणा में गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. मौसम विभाग ने हरियाणा के फतेहाबाद, हिसार, सिरसा समेत 10 जिलों में दो दिन का रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं दूसरे जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. लोगों से भी सावधानी बरतने की अपील की है.
Trending Photos
Fatehabad News: राज्य में लू का कहर बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग ने फतेहाबाद, हिसार, सिरसा समेत 10 जिलों के लिए अगले दो दिन तक रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि अन्य जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. प्रशासन ने दोपहर 12 से 4 बजे तक बाहर न निकलने की सलाह दी है. आवश्यक हो तो सिर को ढकें, पानी साथ रखें और धूप से बचाव करें.
चरखी दादरी में गर्मी से लोग परेशान
नौतपा के बाद मौसम में आए बदलाव के दौरान दादरी में धरती तवे की तरह तप रही है. यहां हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान दादरी में पारा 44 पार पहुंच गया है और लू के थेपेड़ों ने जन-जीवन पर काफी असर डाला है. गर्मी के कारण खरीफ की फसलों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. मौसम और कृषि विभाग ने 15 जून तक रिकार्ड गर्मी पड़ने की बात कही है. वहीं गर्मी से बचाव के लिए फसलों में सिंचाई करने की सलाह दी गई है.
जन जीवन हो रहा प्रभावित
बता दें कि मौसम विभाग ने लू चलने का अनुमान पहले ही बता दिया था. नौतपा के बाद लू के थपेड़ों के चलते चरखी दादरी में अधिकतम तापमान 44 डिग्री पर पहुंच गया है. इस मौसम में पहली बार न्यूनतम तापमान 30 का आंकड़ा पार कर 31 पर पहुंचा है. वीरवार को चरखी दादरी में अधिकतम तापमान 44 पर पहुंच सकता है. गर्मी से बचने के लिए लोग पेय पदार्थों का सेवन करते नजर आ रहे हैं. गर्मी बढने के साथ ही बाजारों में लोग अपने मुंह पर कपड़ा ढ़ककर निकलते नजर आ रहे हैं. गर्मी में बिजली कटौती से भी लोगों की परेशानी बढ़ी है. दिन और रात दोनों समय चल रही हैं. इसके चलते जनजीवन प्रभावित हो रहा है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली से गिरफ्तार हुआ जयपुर का मोस्ट वांटेड, 70 से ज्यादा केस में शामिल था संजय
प्रशासन ने गर्मी से सावधानी बरतने कि की अपील
प्रशासन ने भी गर्मी एवं हीट वेव के दौरान सावधानी बरतने की अपील की है. कृषि विशेषज्ञ चंद्रभान श्योराण ने बताया कि कड़कड़ाती गर्मी से फसलों पर प्रभाव पड़ रहा है. आगामी 15 जून तक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से तेज हवा चलने और गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश एवं बूंदाबांदी होने की संभावना है. बताया कि मौसम में बदलाव नहीं हुआ तो फसलों को काफी नुकसान होगा. ऐसे में गर्मी से बचें और फसलों के बचाव को लेकर सिंचाई जरूर करें.
Input- Pushpender Kumar
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!