गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम क्षेत्र के नीति खंड इलाके में मंगलवार देर शाम सड़क हादसे में डिलीवरी बॉय की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के अनुसार कार चालक नशे की हालत में था, जिससे उसकी गाड़ी बेकाबू हो गई और उसने डिलीवरी कर रहे युवक को कुचल दिया.
Trending Photos
Ghaziabad Accident: गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम क्षेत्र के नीति खंड इलाके में मंगलवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें ब्लिंकिंग डिलीवरी बॉय की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान 20 वर्षीय सचिन पुत्र यादराम सिंह के रूप में हुई है, जो मूल रूप से जिला बुलंदशहर के डिबाई क्षेत्र का निवासी था. इन दिनों वह अपने परिवार के साथ खोड़ा के सोमवार के पास रह रहा था.
तेज रफ्तार कार ने मारी बाइक को टक्कर
जानकारी के अनुसार सचिन अपनी बाइक पर किसी डिलीवरी के लिए निकला था, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उसे जबरदस्त टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि सचिन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में जर्जर मकान का छज्जा गिरने से एक व्यक्ति की मौत और एक घायल
नशे की हालत में था कार चालक
हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और भागने की कोशिश कर रहे कार चालक को पकड़ लिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार चालक को हिरासत में ले लिया. मिली जानकारी के अनुसार कार चालक नशे की हालत में था, जिससे उसकी गाड़ी बेकाबू हो गई और उसने डिलीवरी कर रहे युवक को कुचल दिया. पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. घटना के बाद परिजनों में शोक और आक्रोश का माहौल है. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.