Ghaziabad Traffic Advisory: कांवड़ यात्रा को लेकर गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कई रास्ते बंद और रूट डार्यवट किया गया है.
Trending Photos
Ghaziabad Traffic Advisory: सावन का पावन महीने शुरू होने वाला है, तभी से कांवड़ यात्रा भी शुरू हो जाएगी. इसको ध्यान में रखते हुए गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. अतिरिक्त डीसीपी ट्रैफिक सच्चिदानंद के अनुसार, यह प्लान 11 जुलाई की रात 10 बजे से लागू होगा और 25 जुलाई तक प्रभावी रहेगा. इस दौरान, यात्रियों को 15 दिनों तक ट्रैफिक में परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
गाजियाबाद में ट्रकों, रोडवेज और प्राइवेट बसों की एंट्री बंद
डायवर्जन प्लान के तहत, ट्रकों के साथ-साथ रोडवेज और प्राइवेट बसों को भी डायवर्ट किया जाएगा. दिल्ली से आने वाले भारी वाहनों का गाजियाबाद में प्रवेश लोनी बॉर्डर, तुलसी निकेतन, सीमापुरी और आनंद विहार बॉर्डर से पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. ऐसे वाहन, जिनका गंतव्य हरिद्वार, अमरोहा, मुरादाबाद या लखनऊ है, उन्हें रोड नंबर 56 का उपयोग करते हुए यूपी गेट से गाजियाबाद में प्रवेश करना होगा.
बागपत की तरफ से आने वाले वाहन, जिन्हें दिल्ली की ओर जाना है, ट्रोनिका सिटी और सोनिया विहार होते हुए अपने गंतव्य की ओर बढ़ेंगे. इसके अलावा, लोनी बॉर्डर से लोनी कस्बे की ओर भारी वाहनों का आना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा.
हापुड़ और बुलंदशहर की ओर से आने वाले वाहनों को डासना पुल, लाल कुआं और आत्माराम स्टील प्लांट तिराहा से गाजियाबाद में प्रवेश नहीं मिलेगा. ऐसे वाहन नेशनल हाईवे- 9 का उपयोग करते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे. संतोष मेडिकल कट जल निगम टी-पॉइंट से भारी वाहनों का प्रवेश नई लिंक रोड पर पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा.
ये भी पढ़ें: कांवड़ यात्रा के दौरान गाजियाबाद में सख्ती, मीट-मछली की दुकानें बंद, नेमप्लेट अनिवार्य
गौर ग्रीन, खोड़ा, कालापत्थर, सेक्टर 62, छिजारसी और कनावनी पुस्ता से नेशनल हाईवे 9 होते हुए इन्द्रापुरम क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा. इसके अलावा, गंगनहर पटरी कांवड़ मार्ग, नेशनल हाईवे 34 और दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर भी भारी वाहनों का परिचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है.
हापुड़ भोजपुर से आने वाले वाहनों का मोदीनगर की ओर परिचालन भी पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. सौर ऊर्जा मार्ग से साहिबाबाद अंडरपास होकर जीटी रोड की ओर वाहनों का आवागमन भी प्रतिबंधित किया गया है. इस प्रकार, कांवड़ यात्रा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए यह डायवर्जन प्लान आवश्यक है.
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!