Delhi AQI : दिल्‍ली-एनसीआर में हवा बिगड़ते ही लग गया इन कामों पर प्रतिबंध, लागू हो गया GRAP-1
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2761412

Delhi AQI : दिल्‍ली-एनसीआर में हवा बिगड़ते ही लग गया इन कामों पर प्रतिबंध, लागू हो गया GRAP-1

Delhi CM: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के साथ बैठक कर सभी नालों की डी-सिल्टिंग 31 मई तक पूरी करने और 190 पंप तैनात करने के निर्देश दिए.

शनिवार सुबह इंडिया गेट के आसपास  AQI-177 दर्ज किया गया.
शनिवार सुबह इंडिया गेट के आसपास AQI-177 दर्ज किया गया.

Delhi AQI Today: दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से हवा की गुणवत्ता बिगड़ रही है. इसके मद्देनजर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने दिल्‍ली-एनसीआर में GRAP 1 की पाबंदियां लागू कर दी. 201-300 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) होने पर इसे लागू किया गया. शनिवार को भी कई इलाकों में AQI 200 के पार पहुंच गया है. शुक्रवार तक औसत AQI 300 के करीब था. 

शुक्रवार को दिल्‍ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश होने बाद शनिवार सुबह हवा की गुणवत्ता में कहीं-कहीं सुधार देखा गया. आनंद विहार में आज सुबह AQI 222, डीटीयू के नजदीक 206, द्वारका सेक्टर 8 में 210 और आईटीओ दिल्ली में 146 दर्ज किया गया. वहीं इंडिया गेट के आसपास  AQI-177 दर्ज किया गया, जो शुक्रवार को 250 तक पहुंचा था.  

ग्रेडेड रेस्पॉंन्स एक्शन प्लान के पहले चरण तहत सड़क किनारे स्थित होटलों-ढाबों में कोयले के इस्‍तेमाल पर पाबंदी होती है. इसके अलावा खुले में कचरा जलाने पर भी प्रतिबंध होता है. इस दौरान सड़कों की नियमित सफाई अनिवार्य की जाती है. पानी का छिड़काव किया जाता है. इसके अलावा पटाखों पर प्रतिबंध और कंस्ट्रक्शन साइट पर धूल नियंत्रण करने के लिए लिए विशेष ध्यान देना पड़ता है. 

गुरुवार को भारतीय मौसम विभाग ने बताया था कि उत्तरी पाकिस्तान से आने वाली धूल पंजाब, हरियाणा  के बाद दिल्ली-एनसीआर की ओर आ रही है. कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ने प्रदूषण के स्तर की समीक्षा के लिए बैठक की. इसमें राजधानी की हवा खराब होने के कारणों पर चर्चा हुई.  इसके बाद ग्रैप 1 के तहत कुछ पाबंदियां लगाने का फैसला किया गया. इसके तहत वाहन चालकों को पीयूसी सर्टिफिकेट अपडेट रखने को कहा गया. इसके अलावा सिग्नल पर इंजन ऑफ करने, ईवी वाहनों के प्रयोग और 10 से 15 पुराने डीजल और पेट्रोल वाहनों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है. 

 

50 एकड़ में बनेगा अटल पार्क

fallback

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के साथ बैठक कर मानसून की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने सभी नालों की डी-सिल्टिंग 31 मई तक पूरी करने और 190 पंप तैनात करने के निर्देश दिए. इस दौरान फैसला किया गया कि नजफगढ़ नाले के किनारे सड़क और उत्तम नगर में 50 एकड़ में ‘अटल पार्क’ बनाया जाएगा. 

 

;