Bulldozers Action: गुरुग्राम में सात अवैध कॉलोनियों पर एक बार फिर चला बुलडोजर, जमीन मालिकों पर होगा केस दर्ज
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2685722

Bulldozers Action: गुरुग्राम में सात अवैध कॉलोनियों पर एक बार फिर चला बुलडोजर, जमीन मालिकों पर होगा केस दर्ज

गुरुग्राम में नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने मंगलवार को एक बार फिर अवैध कॉलोनियों के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई की. यह कदम इसलिए उठाया गया क्योंकि इन कॉलोनियों ने अवैध रूप से जमीन पर कब्जा कर रखा था.

Bulldozers Action: गुरुग्राम में सात अवैध कॉलोनियों पर एक बार फिर चला बुलडोजर, जमीन मालिकों पर होगा केस दर्ज

Bulldozers Action In Gurugram: गुरुग्राम में नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने मंगलवार को एक बार फिर अवैध कॉलोनियों के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई की. यह कदम इसलिए उठाया गया क्योंकि इन कॉलोनियों ने अवैध रूप से जमीन पर कब्जा कर रखा था. इस कार्रवाई में चार गांवों में लगभग 16 एकड़ भूमि पर अवैध कॉलोनियों को जमींदोज किया गया. इस कार्रवाई के दौरान कुछ ग्रामीणों ने इसका विरोध किया, लेकिन पुलिस बल ने उन्हें खदेड़ दिया. 

जमीन मालिकों और भूमाफियाओं के खिलाफ होगी कार्रवाई
बुलडोजर की कार्रवाई के बाद अब जमीन मालिकों और भूमाफियाओं के खिलाफ मामला दर्ज करने की तैयारी की जा रही है. प्रशासन अवैध गतिविधियों और अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहा है. वहीं अब इन अवैध कॉलोनियों में प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त पर रोक लगाने के लिए तहसीलदार को पत्र लिखा जाएगा. ताकि भविष्य में ऐसी कॉलोनियों का विकास न हो सके.

ये भी पढ़ेंअप्रैल के महीने में दिल्ली की सड़कों पर दौड़ेगी 1000 से अधिक इलेक्ट्रिक बसें

इन गांव की अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर
डीटीपीई अमित मधोलिया के नेतृत्व में तोड़फोड़ की कार्रवाई सुबह 11 बजे गांव बादशाहपुर में शुरू हुई. यहां पर तीन अवैध कॉलोनियों का निर्माण किया गया था. सबसे पहले प्रॉपर्टी डीलर का कार्यालय तोड़ा गया. इसके बाद 27 मकानों के निर्माण को लेकर चारदीवारी को भी तोड़ा गया. इसके बाद तोड़फोड़ दस्ता गांव दरबारीपुर पहुंचा, जहां दो अवैध कॉलोनियों को जमींदोज किया गया.  फिर गांव टीकरी में एक कॉलोनी को भी नष्ट किया गया, जिसमें नौ मकानों का निर्माण हो रहा था.

अंत में, तोड़फोड़ दस्ता गांव फाजिलपुर झाड़सा में पहुंचा, जहां एक और कॉलोनी का निर्माण अवैध रूप से किया जा रहा था. यहां पर केवल सड़कों का निर्माण हुआ था, जिसे भी उखड़वा दिया गया. डीटीपीई अमित मथोलिया ने स्पष्ट किया कि अवैध रूप से किसी भी कॉलोनी को विकसित नहीं होने दिया जाएगा.

;