Trending Photos
Gurugram Illegal Colonies: गुरुग्राम शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने बुधवार को 12 अवैध कॉलोनियों को नियमित कर दिया है. यह निर्णय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा बजट में की गई घोषणा के बाद आया है. इस कदम से स्थानीय निवासियों को कई मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिलेगा. यह निर्णय उन लोगों के लिए राहत की खबर है, जो लंबे समय से इन कॉलोनियों में रह रहे थे और विकास कार्यों की प्रतीक्षा कर रहे थे.
12 कॉलोनियों को किया गिया नियमित
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बजट पेश करते समय अवैध कॉलोनियों के नियमितीकरण की बात की थी. दो दिन बाद ही शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी. यह तेजी से उठाया गया कदम दर्शाता है कि सरकार स्थानीय निवासियों की समस्याओं को गंभीरता से ले रही है. अब इन कॉलोनियों को कानूनी मान्यता मिल गई है, जिससे निवासियों को कई लाभ होंगे. गुरुग्राम नगर निगम ने 35 अवैध कॉलोनियों का फाइनल सर्वे किया था और रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी थी. इनमें से 12 कॉलोनियों को नियमित किया गया है, जबकि 50 से अधिक कॉलोनियां रिजेक्ट हो चुकी हैं.
कॉलोनियों के निवासियों मिलेंगी ये सुविधाएं
नियमित हुई कॉलोनियों के निवासियों को अब नगर निगम की तरफ से मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी. इनमें पानी, सीवर, सड़कें और स्ट्रीट लाइटें शामिल होंगी. गुरुग्राम में नियमित हुई कॉलोनियों से विकास शुल्क वसूला जाएगा, जो कलेक्टर रेट का पांच फीसदी होगा. यह शुल्क विकास कार्यों के लिए आवश्यक है और इसके बिना जमीन या मकान की खरीद-फरोख्त नहीं हो सकेगी. रजिस्ट्री के लिए एनडीसी (नो ड्यूटी सर्टिफिकेट) लेना अनिवार्य होगा.
ये भी पढ़ें: Ghaziabad News: NCR के इस शहर में तोड़े जाएंगे 2292 मकान, लोगों को मिलेंगे नए फ्लैट
ये कॉलोनियां हुई नियमित
नियमित की गई कॉलोनियों में मयूर कुंज, भोंडसी, चंदन विहार फेस-2 चौमा, रॉयल भवानी एंक्लेव भोंडसी, आरआर कॉलोनी बादशाहपुर, सियाराम एंक्लेव भोंडसी, वाटिका कुंज भोंडसी, निहाल कॉलोनी नया नाम निखिल विहार चौमा, सराय अलावर्दी, मारूति कुंज एक्सटेंशन भोंडसी, वाटिका कुंज पार्ट-2 भोंडसी, सरस्वती एन्क्लेव एक्सटेंशन पार्ट-2 कादीपुर-खांडसा, शांति कुंज पार्ट-2 भोंडसी और स्नेह विहार भोंडसी शामिल हैं.
वैध कॉलोनियों को नियमित करने के लिए नोटिफिकेशन जारी
सरकार की तरफ से अवैध कॉलोनियों को नियमित करने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. अब नगर निगम इन कॉलोनियों में विकास कार्य शुरू करेगा. इसमें पक्की गलियां, पीने का पानी, सीवर लाइन, स्ट्रीट लाइटें आदि लगाने का काम शामिल होगा. इसके अलावा, पार्कों को विकसित करने के लिए खाली जमीन का उपयोग किया जाएगा.