Gurugram News: गुरुग्राम पुलिस ने सड़कों को सुरक्षित बनाने और आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण करने के उद्देश्य से अभियान चलाया गया, जिसके तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालान किए गए तथा नियमानुसार कार्रवाई की गई.
Trending Photos
Gurugram News: गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने रैश ड्राइविंग पर लगाम लगाने के उद्देश्य से मार्च महीने में 1.81 करोड़ रुपये के 9,078 चालान जारी किए हैं. डीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र विज ने बताया कि 1 मार्च से 31 मार्च तक ओवरस्पीड वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया. डीसीपी ट्रैफिक ने बताया, इस विशेष अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस गुरुग्राम द्वारा ओवरस्पीडिंग करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की गई है.
उन्होंने दावा किया कि गुरुग्राम पुलिस का उद्देश्य गुरुग्राम की सड़कों को सुरक्षित बनाना और आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण करना है. उन्होंने कहा कि ओवरस्पीडिंग करने वाले चालकों पर नियंत्रण रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस गुरुग्राम द्वारा शनिवार और रविवार की तड़के अलग-अलग चेकपॉइंट स्थापित किए जाते हैं, ताकि ओवरस्पीडिंग करने वाले वाहनों पर नियंत्रण रखा जा सके और किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके.
उन्होंने बताया कि इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए यह अभियान चलाया गया, जिसके तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालान किए गए तथा नियमानुसार कार्रवाई की गई.
उन्होंने कहा, गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस आम जनता से अपील करती है कि वे सभी यातायात नियमों का पालन करें और अपनी यात्रा को सुरक्षित बनाएं. इस तरह के विशेष चालान अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे. गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर लगाम लगाने के लिए मार्च में विशेष अभियान चलाया था, जिसके तहत उन्होंने कुल 754 चालान काटे, जिनकी कीमत 75.40 लाख रुपये थी.
ये भी पढ़ें: हरियाणा के गांव जसिया के पुश्तैनी घर में परिवार की फोटो देख भावुक हो गए एक्टर रणदीप
इसी तरह, गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने मार्च में वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करने वाले 1,372 यातायात उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ 68.85 रुपये के चालान भी जारी किए. ट्रैफिक पुलिस ने मार्च में 53,215 बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों के खिलाफ 5.32 करोड़ रुपये के चालान भी जारी किए. इन कुल 53,215 चालानों में से 33,265 चालान पीछे बैठने वालों के खिलाफ भी जारी किए गए, जिनकी कीमत 3.32 करोड़ रुपये थी.