Gurugram News: गुरुग्राम में बारिश का कहर, करंट लगने से 4 और तालाब में डूबने से 3 मासूम की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2834280

Gurugram News: गुरुग्राम में बारिश का कहर, करंट लगने से 4 और तालाब में डूबने से 3 मासूम की मौत

Gurugram: गुरुग्राम से एक मामला सामने आया है, जहां बारिश में जलभराव के कारण करंट फैलने और डूबने की घटनाओं में 7 लोगों की मौत हो गई. इसमें से 4 की जान करंट लगने से गई जबकि 3 बच्चे एक तालाब में डूब गए.

Gurugram News: गुरुग्राम में बारिश का कहर, करंट लगने से 4 और तालाब में डूबने से 3 मासूम की मौत

Gurugram News: गुरुग्राम में बीती रात से शुरू हुई मूसलधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. महज 12 घंटे में 133 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई, जिससे कई इलाकों में पानी भर गया और जानलेवा घटनाएं सामने आईं. वहीं बारिश के कारण जलभराव के चलते करंट फैलने और डूबने की घटनाओं में 7 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से 4 की जान करंट लगने से गई जबकि 3 बच्चे एक तालाब में डूब गए.

करंट की चपेट में आए 4 लोग

उद्योग विहार और सेक्टर-50 जैसे इलाकों में पानी भरने के कारण करंट फैल गया. इन दोनों जगहों पर एक-एक व्यक्ति की जान चली गई. अन्य दो जगहों पर भी इसी तरह की घटनाओं में मौत की पुष्टि हुई है, जिला प्रशासन ने सभी मामलों की जांच शुरू कर दी है और तकनीकी खामियों की भी समीक्षा की जा रही है. सुरजीत, देवेंद्र और आशीष नाम के 3 बच्चे एक पहाड़ी इलाके के पास स्थित तालाब में डूब गए. बताया गया कि वे खेलते हुए फिसलकर पानी में गिर पड़े. इस घटना से इलाके में शोक की लहर है. तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें- Haryana: कंप्रेसर फटने से दुकानदार की मौत, टायर फंक्चर की दुकान में हुआ हादसा

रिकॉर्ड तोड़ बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, 9 जुलाई की रात 7:30 बजे से लेकर 9:00 बजे के बीच मात्र डेढ़ घंटे में 103 मिमी बारिश हुई, जिसे 'एक्स्ट्रीमली इंटेंस स्पेल' की श्रेणी में रखा गया है. 12 घंटे में कुल 133 मिमी वर्षा दर्ज की गई है. इस कारण कई सड़कों पर गाड़ियां पानी में डूबी नजर आईं और कई घरों में भी पानी घुस गया. जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि जलभराव वाले इलाकों से बचें, खुले बिजली के स्रोतों के पास न जाएं और बच्चों को अकेले बाहर न निकलने दें. गुरुग्राम में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है और राहत कार्य तेजी से चल रहा है.

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;