Gurugram: मॉडल ITI, गुरुग्राम में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए दाखिले की प्रक्रिया अपने लास्ट चरण चुकी है. इसके लिए आवेदन की लास्ट डेट 27 जून को खत्म हो गई. दस्तावेजों की जांच 3 से 7 जुलाई के बीच संस्थान में होगी, जबकि 6 जुलाई को संस्थान बंद रहेगा.
Trending Photos
Gurugram News: मॉडल ITI, गुरुग्राम में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए दाखिले की प्रक्रिया अब लास्ट चरण में पहुंच चुकी है. ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 27 जून को खत्म हो गई, जिसमें 25 एलग-अलग ट्रेड्स के लिए 3500 से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. हरियाणा कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा दाखिले के पुराने 4 चरणों की जगह अब 3 चरणों में प्रक्रिया पूरी की जाएगी. एडमिशन पहले चरण की मेरिट सूची 3 जुलाई को प्रकाशित होगी और उसी दिन से छात्रों को सीट अलॉटमेंट शुरू कर दिया जाएगा. दस्तावेजों की जांच 3 से 7 जुलाई के बीच संस्थान में होगी, जबकि 6 जुलाई को संस्थान बंद रहेगा.
लास्ट डेट 8 जुलाई
पहले चरण में सीट प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 8 जुलाई तक फीस जमा करनी होगी. इसके बाद 9 जुलाई को दूसरा चरण शुरू होगा. इसी दिन संस्थान खाली सीटों की जानकारी पोर्टल पर देगा और छात्र 10 जुलाई तक अपने आवेदन में बदलाव कर सकेंगे. दूसरी मेरिट लिस्ट 11 जुलाई को जारी की जाएगी. इसके तहत 11 से 14 जुलाई के बीच दस्तावेजों की जांच होगी. रविवार 13 जुलाई को अवकाश रहेगा. दूसरी सूची में चयनित छात्रों को 15 जुलाई तक फीस जमा करनी होगी.
ये भी पढ़ें- घग्घर नदी पर बढ़ा खतरा, फतेहाबाद प्रशासन अलर्ट, DC ने संभाली कमान
16 जुलाई से शुरू होगा
तीसरा और अंतिम चरण 16 जुलाई से शुरू होगा, जिसमें खाली सीटें पोर्टल पर दिखाई जाएंगी. अभ्यर्थी 16 से 19 जुलाई तक अपने आवेदन में संशोधन कर सकते हैं. तीसरी और लास्ट मेरिट सूची 22 जुलाई को जारी होगी और उसके बाद 22 से 26 जुलाई के बीच दस्तावेजों की जांच की जाएगी. चयनित छात्रों को 27 जुलाई तक फीस जमा करनी होगी. संस्थान के प्राचार्य रविंद्र कुमार ने बताया कि 3 चरणों के बाद ओपन काउंसलिंग भी आयोजित की जाएगी, जिसके लिए अलग से शेड्यूल जारी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि दाखिले की पूरी प्रक्रिया 27 जुलाई तक पूरी हो जाएगी.
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!