Bulldozers Action: गुरुग्राम में गरजा पीला पंजा, 250 दुकानों पर चला बुलडोजर, जानें क्या है मामला
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2870528

Bulldozers Action: गुरुग्राम में गरजा पीला पंजा, 250 दुकानों पर चला बुलडोजर, जानें क्या है मामला

गुरुग्राम प्रशासन ने हाल ही में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए बुलडोजर कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में करीब 250 दुकानों पर बुलडोजर चलाया गया.

Bulldozers Action: गुरुग्राम में गरजा पीला पंजा, 250 दुकानों पर चला बुलडोजर, जानें क्या है मामला

Gurugram Bulldozers Action: गुरुग्राम प्रशासन ने हाल ही में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए बुलडोजर कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में करीब 250 दुकानों पर बुलडोजर चलाया गया. प्रशासन का यह कदम शहर में बढ़ते अतिक्रमण को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक था.

गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) और नगर निगम (MCG) ने यह कार्रवाई विभिन्न क्षेत्रों में की. कार्रवाई की शुरुआत अतुल कटारिया चौक से हुई और यह सीआरपीएफ चौक, सेक्टर 5 चौक और कृष्णा चौक तक फैली. इस दौरान प्रशासन ने कई दुकानों को तोड़कर अवैध अतिक्रमण को हटाया. जिला नगर योजनाकार प्रवर्तन आरएस भाठ ने बताया कि निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि सड़क पर 500 मीटर के दायरे में लगभग 250 दुकानों ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया था. उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी दी थी कि वे तीन दिन के भीतर अतिक्रमण हटा लें. कई दुकानदारों ने समय पर कार्रवाई की, लेकिन कुछ ने अनसुना कर दिया.

ये भी पढ़ें: महिलाओं के लिए खुशखबरी, हरियाणा सरकार ने रक्षाबंधन पर बहनों को दी ये सुविधा

भाठ ने बताया कि अतिक्रमणकारियों ने सड़क पर 15 फीट तक अवैध रूप से रैंप बना लिए थे, जिससे यातायात में बाधा उत्पन्न हो रही थी. प्रशासन ने ऐसे 30 दुकानों को हटाने का निर्णय लिया, ताकि सड़क पर आवागमन सुगम हो सके. जीएमडीए ने दुकानदारों को निर्देशित किया है कि वे ग्राहकों के लिए पार्किंग की उचित व्यवस्था करें. इससे न केवल ग्राहकों की सुविधा बढ़ेगी, बल्कि सड़क पर अवैध अतिक्रमण भी कम होगा. प्रशासन ने बताया कि जनता इस अतिक्रमण अभियान में सक्रिय रूप से सहयोग कर रही है. इससे अतिक्रमण हटाने में प्रशासन को सहायता मिल रही है. गुरुग्राम में अतिक्रमण के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा, ताकि शहर की खूबसूरती और व्यवस्था को बनाए रखा जा सके.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
 

TAGS

;