Gurugram News: गुरुग्राम को CM सैनी की सौगात, 208 करोड़ की परियोजनाओं का किया उद्घाटन
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2843185

Gurugram News: गुरुग्राम को CM सैनी की सौगात, 208 करोड़ की परियोजनाओं का किया उद्घाटन

Gurugram News:CM नायब सिंह सैनी ने बुधवार को गुरुग्राम में कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में कुल 18 शिकायतें सामने रखी गई, जिनमें से 15 का मौके पर समाधान कर दिया गया, जबकि शेष 3 शिकायतें प्रक्रियाधीन हैं. 

Gurugram News: गुरुग्राम को CM सैनी की सौगात, 208 करोड़ की परियोजनाओं का किया उद्घाटन

Gurugram News: CM नायब सिंह सैनी ने बुधवार को गुरुग्राम में कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता की, जहां जनसमस्याओं को प्राथमिकता से निपटाने का संदेश दिया. बैठक में कुल 18 शिकायतें सामने रखी गई, जिनमें से 15 का मौके पर समाधान कर दिया गया, जबकि शेष 3 शिकायतें प्रक्रियाधीन हैं. सीएम ने नगर निगम के सेनिटरी इंस्पेक्टर पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए, जिन पर जैन मंदिर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था में लापरवाही के आरोप लगे थे. उन्होंने पार्षदों और प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि अगर कोई कर्मचारी या अधिकारी अपनी जिम्मेदारी निभाने में असफल हो, तो उसकी शिकायत तुरंत की जाए. स्वच्छता को लेकर उन्होंने साफ निर्देश दिए कि जनहित के कार्यों में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

सीएम ने दी बड़ी सौगात
इस मौके पर मुख्यमंत्री सैनी ने गुरुग्राम के लोगों को एक बड़ी सौगात देते हुए 208 करोड़ रुपये से अधिक की 11 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और 2 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया. इनमें सड़क निर्माण, पेयजल आपूर्ति और शिक्षा से संबंधित कार्य शामिल हैं, जिनसे गुरुग्राम, सोहना और फरुखनगर के लोगों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा. बैठक के बाद PWD रेस्ट हाउस में CM से केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर की अगुवाई में विधायकों के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. यह बातचीत अनंगपुर क्षेत्र में हो रही तोड़फोड़ और इससे जुड़ी महापंचायत के संदर्भ में हुई.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में मेट्रो और मेडिकल कॉलेज जैसे मेगा प्रोजेक्ट्स को मिली रफ्तार

अपराधी को न्याय के कठघरे तक लाया जाएगा
सीएम सैनी ने कहा कि उनकी सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का सम्मान करते हुए, न्यायालय के समक्ष जनता के हितों की बात रखने को तैयार है. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन दलों ने इन समस्याओं को जन्म दिया, आज वही विरोध का दिखावा कर रहे हैं. अभय चौटाला के पुत्र को धमकी भरे वॉइस नोट मिलने पर भी मुख्यमंत्री ने सख्त रुख अपनाया. उन्होंने कहा कि इस तरह के मामलों में पुलिस त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई कर रही है और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा. इसी क्रम में उन्होंने हाल ही में गायक राहुल फाजिलपुरिया पर हुई फायरिंग की घटना का भी जिक्र किया और बताया कि FIR दर्ज की जा चुकी है, तथा अपराधियों को जल्द ही कानून के शिकंजे में लाया जाएगा. सीएम सैनी ने कहा कि हमारी सरकार का एजेंडा साफ है. कानून व्यवस्था में कोई ढील नहीं दी जाएगी और हर अपराधी को न्याय के कठघरे तक लाया जाएगा. 

Input- Devender Bhardwaj

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

;