Trending Photos
Haryana News: हरियाणवी गायक और रैपर राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया पर फायरिंग के मामले में शुक्रवार को अपराध शाखा की टीम ने उनसे दो घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की. यह पूछताछ 11 बजे शुरू हुई और इस दौरान पुलिस ने हमले की जिम्मेदारी लेने वाले सुनील सरधानिया और उनके साथी दीपक नांदल के बारे में जानकारी हासिल की. इस मामले में फाजिलपुरिया का नाम आने के बाद उनके फैंस में चिंता का माहौल बना हुआ है.
फाजिलपुरिया गुरुवार देर रात वृंदावन से दर्शन कर गुरुग्राम पहुंचे थे. उनके लौटने के बाद पुलिस ने उन्हें बुलाया और उनकी सोशल मीडिया गतिविधियों के बारे में सवाल किए. खासकर दीपक नांदल के साथ उनके संबंधों को लेकर पूछताछ की गई. पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार आरोपी विशाल से फाजिलपुरिया के कथित संबंधों के बारे में भी जानकारी जुटाई. पुलिस ने पूछताछ के दौरान बताया कि हाल ही में गिरफ्तार आरोपी विशाल के फोन से कई महत्वपूर्ण सूचनाएं मिली हैं. उसके मोबाइल में फाजिलपुरिया की गाड़ी की तस्वीरें और एक निश्चित समय से को लेकर जानकारी मिली है. इन सभी जानकारियों के आधार पर 14 जुलाई को एसपीआर रोड पर फायरिंग की गई थी, जिसमें फाजिलपुरिया बाल-बाल बच गए थे.
ये भी पढ़ें: बारिश का लेकर IMD का नया अपडेट आया सामने, आंधी-तूफान के साथ होगी तेज बारिश?
विशाल, जो मूल रूप से सोनीपत का रहने वाला है, पहले एक बैंक में काम करता था. यह भी बताया जा रहा है कि वह अपने परिवार से बाहर घूमने जाने का बहाना बनाकर इस मामले में शामिल होने के लिए आया था. विशाल ने पूछताछ में बताया कि उसने तीन से चार बार सोनीपत से गुरुग्राम आकर फाजिलपुरिया के बारे में रेकी की थी. इसके लिए वह अलग-अलग गेस्ट हाउस में रुकता था. फाजिलपुरिया से पूछताछ के दौरान पुलिस को क्या जानकारी मिली है, इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
फिलहाल यह मामला अभी भी जांच के शुरुआती चरण में है. आने वाले दिनों में इस मामले में और भी खुलासे होने की संभावना है, क्योंकि पुलिस फरार आरोपियों की तलाश और विशाल से मिली जानकारी के आधार पर आगे की जांच कर रही है. फाजिलपुरिया से पूछताछ के बाद मिली जानकारी को भी जांच में शामिल की जाएगी।.