Delhi-Gurugram News: अब दिल्ली से गुरुग्राम सिर्फ 30 मिनट में, एलिवेटेड कॉरिडोर से जाम होगा गायब, जानें नए रूट और प्लान
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2847388

Delhi-Gurugram News: अब दिल्ली से गुरुग्राम सिर्फ 30 मिनट में, एलिवेटेड कॉरिडोर से जाम होगा गायब, जानें नए रूट और प्लान

Delhi Gurugram New Route: दिल्ली से गुरुग्राम जाना लोगों के लिए अब और आसान हो जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि ग्यारह मूर्ति या तालकटोरा स्टेडियम से शुरू होने वाले नए लिंक पर विचार किया जा रहा है.  इसके बन जाने के बाद यात्री 30 किलोमीटर का सफर तेजी से तय कर पाएंगे.

Delhi-Gurugram News: अब दिल्ली से गुरुग्राम सिर्फ 30 मिनट में, एलिवेटेड कॉरिडोर से जाम होगा गायब, जानें नए रूट और प्लान

Delhi News: दिल्ली से गुरुग्राम जाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. अब जल्द ही लोगों को NH-48 औ एमजी रोड पर लगने वाले जान से जल्द ही छुटकारा मिल सकता है. अधिकारियों ने बताया कि ग्यारह मूर्ति या तालकटोरा स्टेडियम से शुरू होने वाले नए लिंक पर विचार किया जा रहा है. इस समय दिल्ली से गुरुग्राम जाने मे या ऊधर से आने में लोगों को 1 घंटे का समय लग जाता है. वहीं जिस नए   लिंक पर विचार चल रहा है इसके बन जाने के बाद यात्री 30 किलोमीटर का सफर तेजी से तय कर पाएंगे. इसके बान जाने से आने-जाने का समय 30 मिनट लगेगा. 

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में जून में हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में दिल्ली की CM रेखा गुप्ता और अन्य अधिकारियों के साथ प्रमुख परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई. बैठक में NHAI को निर्देश दिए गए कि वह राजधानी के प्रमुख भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, जैसे एम्स, महिपालपुर, वसंत कुंज और गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड को जोड़ने के लिए एक विस्तृत योजना तैयार करे. प्रस्तावित परियोजनाओं में सबसे महत्वपूर्ण है. 20 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर, जो एम्स से शुरू होकर महिपालपुर बायपास और आगे गुड़गांव-फरीदाबाद रोड तक जाएगा. यह मार्ग NH-48 का समानांतर ऑप्शन बनकर रिंग रोड और महरौली-गुड़गांव रोड पर यातायात का दबाव कम करेगा. साथ ही, 5 किलोमीटर लंबी एक सुरंग बनाने की भी योजना है, जो नेल्सन मंडेला मार्ग से IGI एयरपोर्ट और द्वारका एक्सप्रेसवे को जोड़ेगी. यह सुरंग दिल्ली और गुरुग्राम के बीच यातायात को और अधिक सुगम बनाएगी.

तेजी से बढ़ रहा एक्सप्रेसवे नेटवर्क
अभी दिल्ली-मेरठ, दिल्ली-देहरादून और जल्द शुरू होने वाला दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (डीएनडी से सोहना/जेवर लिंक) सराय काले खां और रिंग रोड क्षेत्र में एक साथ समाप्त हो रहे हैं. इससे लुटियंस दिल्ली और मध्य दिल्ली में ट्रैफिक का बोझ बढ़ने की संभावना है. इसे ध्यान में रखते हुए, केंद्र सरकार ने नई सुरंगों और वैकल्पिक मार्गों की योजना को प्राथमिकता दी है.

ये भी पढ़ें- रेल यात्री हो जाएं सावधान, इंटरलॉकिंग कार्य से हरियाणा की 40 ट्रेनें रद्द

शहर की सीमाओं और टोल बिंदुओं पर भी काम होगा
बैठक में दिल्ली की सीमाओं पर लगने वाले जाम, खासतौर पर MCD टोल प्लाजा के कारण पैदा हो रही बाधाओं पर भी चर्चा हुई. साथ ही, दिल्ली-NCR क्षेत्र में भीड़भाड़ को कम करने के लिए जारी और प्रस्तावित परियोजनाओं की समीक्षा की गई. CM रेखा गुप्ता ने बैठक में 1,500 करोड़ रुपये की सहायता केंद्रीय सड़क अवसंरचना निधि (CRIF) से मांगी. साथ ही, सरकार ने बताया कि अब तक 63,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं पूरी की जा चुकी हैं, जबकि 34,589 करोड़ रुपये की परियोजनाएं अभी निर्माणाधीन हैं. इसके अलावा, 23,850 करोड़ रुपये की नई परियोजनाएं प्रस्तावित की गई हैं, जिनका उद्देश्य राजधानी में जाम कम करना और नई दिल्ली से एनसीआर के बाहरी क्षेत्रों तक संपर्क को बेहतर बनाना है.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;