Gurugram News: गुरुग्राम में चोरी के आरोप में गार्ड को उल्टा लटकाकर शख्स ने बरसाए डंडे, 4 लोग अरेस्ट
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2859470

Gurugram News: गुरुग्राम में चोरी के आरोप में गार्ड को उल्टा लटकाकर शख्स ने बरसाए डंडे, 4 लोग अरेस्ट

गुरुग्राम के सेक्टर-37 से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक प्राइवेट गार्ड को चोरी के आरोप में बेहद क्रूर सजा दी गई.

Gurugram News: गुरुग्राम में चोरी के आरोप में गार्ड को उल्टा लटकाकर शख्स ने बरसाए डंडे, 4 लोग अरेस्ट

Gurugram News: गुरुग्राम के सेक्टर-37 से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक प्राइवेट गार्ड को चोरी के आरोप में बेहद क्रूर सजा दी गई. घटना की गंभीरता को देखते हुए यह जानना जरूरी है कि इस मामले में क्या हुआ और इसके पीछे की कहानी क्या है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में एक व्यक्ति को उल्टा लटकाकर डंडों से बेरहमी से पीटा जा रहा है. वीडियो में करीब दस लोग मौजूद हैं, जो इस घटना को देख रहे हैं. पीड़ित व्यक्ति ने हाथ जोड़कर माफी मांगी, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई. हैरानी की बात यह है कि इस घटना को डेढ़ महीने तक दबाकर रखा गया. जब तक वीडियो वायरल नहीं हुआ, तब तक किसी ने इस मामले पर ध्यान नहीं दिया. यह दर्शाता है कि कैसे कुछ लोग अपनी ताकत के बल पर दूसरों को प्रताड़ित करते हैं और समाज में डर का माहौल बनाते हैं.

ये भी पढ़ेदिल्ली-NCR में अब होगी भारी बारिश, मानसून दिखाएगा अपना रंग, जानें कैसा रहेगा मौसम

वीडियो के वायरल होते ही गुरुग्राम पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. यह कार्रवाई इस बात का संकेत है कि अब समाज में इस तरह की हिंसा को सहन नहीं किया जाएगा. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पीड़ित की सुरक्षा का आश्वासन दिया है. सोशल मीडिया पर यह भी दावा किया जा रहा है कि पीड़ित एक मजदूर है, जिसने पहले भी पुलिस में शिकायत की थी. लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. यह स्थिति समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार और अन्याय को उजागर करती है.

मारपीट करने वाला व्यक्ति एक बिल्डिंग कॉन्ट्रैक्टर बताया जा रहा है, जो खुद को हरियाणा के एक केंद्रीय मंत्री का करीबी बताता है. यह आरोप और भी गंभीर बनाता है, क्योंकि इससे यह स्पष्ट होता है कि कैसे राजनीतिक संरक्षण के चलते कुछ लोग कानून को अपने हाथ में लेते हैं.

TAGS

;