Gurugram News: जियोफेंसिंग बेस्ड अटेंडेंस के खिलाफ उतरे डॉक्टर, 4 अगस्त को कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2858588

Gurugram News: जियोफेंसिंग बेस्ड अटेंडेंस के खिलाफ उतरे डॉक्टर, 4 अगस्त को कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी

Gurugram Doctor Protest: सिविल हॉस्पिटल में डॉक्टर्स और कर्मचारियों का कहना है कि ने जियोफेंसिंग बेस्ड अटेंडेंस से उनकी निजता और काम के तरीके पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.  अगर सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है तो आगे भी विरोध प्रदर्शन होगा.

Gurugram News: जियोफेंसिंग बेस्ड अटेंडेंस के खिलाफ उतरे डॉक्टर
Gurugram News: जियोफेंसिंग बेस्ड अटेंडेंस के खिलाफ उतरे डॉक्टर

Doctor Protest:  गुरुग्राम के सिविल हॉस्पिटल में डॉक्टर्स और कर्मचारियों ने सरकार द्वारा लागू की गई जियोफेंसिंग बेस्ड अटेंडेंस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि इससे उनकी निजता और काम के तरीके पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. कर्मचारी एकता यूनियन के प्रेसिडेंट हरिराज का कहना है कि कोरोना काल में जिन डॉक्टरों पर फूलों की बारिश की जा रही थी. उनके लिए थाली और ताली बजाई जा रही थी. आज सरकार उन्हीं कर्मचारियों डॉक्टरों को कामचोर साबित करने पर तुली है, यह ठीक नहीं है. 

उन्होंने सरकार को 1 हफ्ते का अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने कहा कि अगर इस मुद्दे का समाधान नहीं हुआ तो आगामी 4 अगस्त को 2 घंटे काम नहीं करेंगे. इससे मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
दरअसल हरियाणा सरकार ने जियो फेंसिंग बेस्ड अटेंडेंस को लागू किया है जिससे लोकेशन के साथ ही डॉक्टर्स और कर्मचारियों की उपस्थिति को सुनिश्चित किया जा सकेगा.

सिरसा के नहरी विभाग के खिलाफ हल्ला बोल, 90 गांवों के किसानों ने सरकार को दी चेतावनी 

इसके विरोध में सोमवार को सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने काली पट्टी पहनकर विरोध जताया. उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे आगे भी विरोध प्रदर्शन करेंगे. अगर सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है तो डॉक्टर्स और कर्मचारी आगे भी विरोध प्रदर्शन करने के साथ काम का बहिष्कार कर सकते हैं.

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;