Gurugrama Crime News: सेक्टर 71 में दक्षिणी पेरिफेरल रोड पर पिछले सप्ताह सफेद कार से आए हमलावरों ने ओवरटेक करने के बाद सिंगर फाजिलपुरिया की गाड़ी पर फायरिंग की थी. फाजिलपुरिया का कहना है कि उन्हें धमकी देने वाला पंजाब से ताल्लुक रखता है. जल्द खुलासा करूंगा.
Trending Photos
Gurugram News: गुरुग्राम के सेक्टर 71 में दक्षिणी पेरिफेरल रोड पर सिंगर गायक राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया पर हुई फायरिंग मामले में पुलिस जांच में जुटी है. इस मामले में पुलिस सिंगर से पूछताछ भी कर चुकी है. इस बीच खुद हरियाणवी कलाकार ने घटना वाले दिन के बारे में विस्तार से जानकारी दी है. उन्होंने कहा, 14 तारीख को मैंअपने ऑफिस से घर के लिए निकला था. कई बार मैं अकेला आता जाता हूं और उस दिन भी था. उस दिन मेरे ऊपर गांव के पीछे वाले रोड पर सेक्टर 71 पर गोलियां चली थी. हमलावर सफेद गाड़ी में आए थे.
सिंगर राहुल फजिलपुरिया ने बताया कि पहले गाड़ी ने मुझे ओवरटेक किया. मैंने ध्यान भी नहीं दिया, लेकिन जब उस गाड़ी में बैठे लोग पलटकर मुझे देखने लगे तो मुझे अंदाजा हुआ किसी ने उसे पहचान लिया है. आगे जाकर उन्होंने रोड ब्लॉक कर दी और कार से उतरकर भागते भागते गोलियां चलाईं. फाजिलपुरिया ने कहा कि शुरुआत में समझ में ही नहीं आया कि असल में हुआ क्या. शुरुआत में मुझे लगा कि सिद्धू मूसेवाला के समय में उन्होंने ही हमें धमकाया था. हालांकि, अब नए पहलू सामने आ रहे हैं. उस रात जब मैं पुलिस के सामने पेश हो रहा था तो मुझे एक फोन आया. मुझे धमकाने वाला एक पंजाबी नाम इस्तेमाल कर रहा था और मैं समय आने पर इसका खुलासा करूंगा.
उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम थाना क्षेत्र में 35 वर्षीय युवक की चाकू गोदकर हत्या
पिछले हफ्ते गुरुग्राम के सेक्टर 71 स्थित एसपीआर रोड पर गायक राहुल फाज़लपुरिया की गाडी पर फायरिंग की सूचना के बाद हड़कंप मच गया था. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर एक आरोपी की पहचान कर ली है. गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ संदीप कुमार ने बताया कि फजिलपुरिया पर फायरिंग की सूचना पर पुलिस जब मौके पर पहुंची और गोली का निशान पाया. पुलिस ने घटनास्थल से एक कार बरामद की है और आरोपी की पहचान कर ली गई है.
Input: ANI
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!