Gurugram News: हरियाणा में आयुष्मान योजना पर संकट, निजी अस्पतालों ने इलाज रोकने की दी चेतावनी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2862761

Gurugram News: हरियाणा में आयुष्मान योजना पर संकट, निजी अस्पतालों ने इलाज रोकने की दी चेतावनी

Haryana News: गुरुग्राम सहित हरियाणा के कई जिलों में आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज कराने वाले मरीजों के लिए परेशानी पढ़ सकती है, क्योंकि निजी अस्पतालों ने लंबे समय से बकाया बिलों के भुगतानहोने पर सेवाएं बंद करने की चेतावनी दी है.

Gurugram News: हरियाणा में आयुष्मान योजना पर संकट, निजी अस्पतालों ने इलाज रोकने की दी चेतावनी

Gurugram News: गुरुग्राम सहित हरियाणा के कई जिलों में आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज कराने वाले मरीजों को आने वाले दिनों में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. योजना से जुड़े निजी अस्पतालों ने लंबे समय से बकाया बिलों के भुगतान न होने पर सेवाएं बंद करने की चेतावनी दी है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) हरियाणा ने सरकार को औपचारिक रूप से नोटिस जारी किया है. साथ ही कहा कि अगर जल्द भुगतान नहीं किया गया, तो पैनल में शामिल अस्पतालों में आयुष्मान कार्डधारकों का इलाज बंद कर दिया जाएगा.

IMA पहले भी दी है चेतावनी
IMA के अनुसार प्रदेश के लगभग 650 निजी अस्पतालों को सरकार से करीब 400 करोड़ रुपये की राशि मिलनी बाकी है. केवल गुरुग्राम जिले में 60 से अधिक अस्पतालों का करोड़ों रुपये का भुगतान अटका हुआ है. मार्च 2024 से अब तक अस्पतालों को केवल 10-15% ही भुगतान मिला है, जिससे अस्पतालों पर आर्थिक दबाव बढ़ गया है. सरकार ने पहले भी भुगतान का आश्वासन दिया था, लेकिन टाइम पर पैसे न मिलने से अस्पतालों का सब्र टूट रहा है. IMA पहले भी इस मुद्दे पर चेतावनी दे चुकी है, लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं.

ये भी पढ़ें- स्क्रैपिंग के नाम पर लूट...दिल्ली की CM के खिलाफ गुरुग्राम कोर्ट में याचिका दायर

आयुष्मान भारत योजना के तहत हर परिवार सालाना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज पैनल के सरकारी और निजी अस्पतालों में करा सकता है. अगर निजी अस्पतालों ने सेवाएं बंद कीं, तो लाखों कार्डधारकों को इलाज के लिए सीमित विकल्पों पर निर्भर रहना पड़ेगा. फिलहाल हरियाणा सरकार ने हालात को देखते हुए सतर्कता बढ़ा दी है, लेकिन समाधान कब और कैसे निकलेगा, यह साफ नहीं है

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;