Gurugram Crime News: अगर कामयाबी नहीं है हत्या की वजह, तो पिता ने क्यों ली टेनिस प्लेयर की जान?
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2837251

Gurugram Crime News: अगर कामयाबी नहीं है हत्या की वजह, तो पिता ने क्यों ली टेनिस प्लेयर की जान?

Radhika Yadav Murder Case:  टेनिस प्लेयर राधिका की हत्या मामले में ताऊ विजय और चाचा कुलदीप ने कई अहम बातें सामने आई हैं. राधिका के ताऊ का कहना है कि राधिका के खेलने को लेकर परिवार में किसी तरह का कोई विवाद नहीं रहा. 

Gurugram Crime News: अगर कामयाबी नहीं है हत्या की वजह, तो पिता ने क्यों ली टेनिस प्लेयर की जान?

Gurugram News: गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका की हत्या मामले की जांच में पुलिस लगातार जुटी हुई है. इस दौरान राधिका के ताऊ विजय और चाचा कुलदीप ने कई अहम बातें बताईं. ताऊ विजय ने कहा कि राधिका के खेलने को लेकर परिवार में किसी तरह का कोई विवाद नहीं रहा. उन्होंने बताया कि राधिका के पिता दीपक खुद उसकी खेल में मदद करते थे और काफी पैसा भी खर्च कर रहे थे. राधिका के ताऊ ने यह भी कहा कि दीपक को बेटी की मौत का गहरा सदमा पहुंचा है. उसने दुख जताते हुए कहा कि भाई, मुझसे कन्या वध हो गया. वहीं चाचा कुलदीप ने बताया कि वह घर के नीचे थे, जब राधिका ने आवाज लगाई. ऊपर जाकर देखा तो वह खून से लथपथ थी. तुरंत उसे अस्पताल लेकर गए, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.

वहीं10 जुलाई को पिता दीपक ने आवेश में आकर अपने घर वजीराबाद, गुरुग्राम में बेटी राधिका की पीठ में 4 गोलियां मार दीं, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और शनिवार को एक दिन की रिमांड के बाद दीपक को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

राधिका की अपनी कोई टेनिस एकेडमी नहीं थी

इस मामले की शुरुआत में कहा जा रहा था कि राधिका के पिता दीपक यादव ने उसकी टेनिस एकेडमी खोलने में भारी निवेश किया था, लेकिन पुलिस जांच से पता चला है कि राधिका की अपनी कोई टेनिस एकेडमी नहीं थी. वह अलग-अलग जगहों पर कोर्ट किराए पर लेकर खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देती थी. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, राधिका का अपने पिता से इस बात को लेकर विवाद था कि वह कोर्ट किराए पर लेकर क्यों प्रशिक्षण दे रही है. दीपक यादव नहीं चाहता था कि उसकी बेटी इस तरह काम करे, लेकिन राधिका ने पिता की बात नहीं मानी और अपने टेनिस कोचिंग का काम जारी रखा.

विवाह को लेकर भी था विवाद

इस केस में एक और एंगल सामने आया है जो राधिका की निजी जिंदगी से जुड़ा है. पड़ोसियों के अनुसार, राधिका एक अंतरजातीय विवाह करना चाहती थी, लेकिन उसके पिता पूराने खयालों के थे. उन्हें ये रिश्ता स्वीकार नहीं था. उनके विचार पारंपरिक थे और वे इस रिश्ते से खुश नहीं थे. राधिका के पिता को यह भी शक था कि वह इंस्टाग्राम के माध्यम से किसी युवक के संपर्क में है. इस वजह से घर में कई बार झगड़े होते थे. राधिका की कोच अजय यादव के साथ हुई एक व्हाट्सएप चैट भी सामने आई है, जिसमें वह अपने घर की हालत से परेशान नजर आई. चैट में राधिका ने विदेश जाने की इच्छा जताई थी और कोच से कहा था कि वह किसी भी तरह घर छोड़ना चाहती है.

ये भी पढ़ें- गाजियाबाद में कांवड़ यात्रा के लिए हाई अलर्ट, हर 800 मीटर पर पुलिस तैनात

पिता पुलिस हिरासत में हुए भावुक

बता दें कि राधिका यादव की हत्या के आरोपी पिता ने पुलिस हिरासत में भावुक होकर कहा, "मुझसे कन्या वध हो गया, अगर संभव हो तो मुझे फांसी दे दो. राधिका के ताऊ विजय यादव ने बताया कि उन्होंने खुद दीपक से बात की, वह बेहद दुखी और पछताए हुए है. परिवार के अनुसार, राधिका की मां और कभी-कभी पिता भी उसे ट्रेनिंग के लिए एकेडमी लेकर जाते थे. राधिका मॉडलिंग और म्यूजिक वीडियो में भी काम करना चाहती थी, लेकिन परिवार को इससे कोई आपत्ति नहीं थी. घटना के बाद पूरा परिवार गहरे सदमे में है और यह समझ नहीं पा रहा कि दीपक ने ऐसा कदम क्यों उठाया.

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;