Gurugram Road Development: गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण सेक्टर-78 और सेक्टर-80 के बीच वाले मेन रोड को चौड़ा करने की दिशा में काम चल रहा है. वहीं ये कयास लगाया जा रहा है कि सड़क को सही तरीके से बनाने में लगभग 42 करोड़ का खर्च आ सकता है
Trending Photos
Gurugram News: गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण सेक्टर-78 और सेक्टर-80 के बीच वाले मेन रोड को चौड़ा करने और नया बनाने की दिशा में तेजी से काम चल रहा है. इतना ही नहीं अगले सप्ताह सड़क के निर्माण के लिए प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने के लिए टेंडर का भी प्रोशेश शुरू कर दिया जाएगा.
इतना आएगा खर्च
ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि सड़क को सही तरीके से बनाने में लगभग 42 करोड़ का खर्च आ सकता है. इस समय ये सड़क तीन लेन की है. बता दें कि सड़क पर जगह-जगह लोगों और दुकानदारों ने अतिक्रमण कर किया है. यही कारण है कि गाड़ियों को भी आने जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
इस सड़क से रोज 40 से 50 हजार गाडियां गुजरती हैं. ये गाड़ियां तावडू से नौरंगपुर होते हुए सीधे दिल्ली से जयपुर हाइवे पर पहुंचते हैं. ऐसे में ये सड़क अगर बन जाती है तो इसका फायदा रोजाना 50 हजार लोगों को मिलेगा. मिली जानकारी के अनुसार सड़क की कुल लंबाई 2300 मीटर और चौड़ाई 84 मीटर के आस-पास है. वहीं इसके 44 मीटर हिस्से में तीन-तीन लेन की मेन सड़क और दो-दो लेन की सर्विस रोड, फुटपाथ बनाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- सोनीपत में मोबाइल ब्लास्ट बना मौत का कारण, वेल्डिंग करते युवक की छत से गिरकर मौत
सड़क बनाने की DPR तैयार
वहीं बरसात के पानी की निकासी के लिए नाला भी बनाया जाना है. बाकि के बचे हिस्से के लिए ग्रीन बेल्ट का निर्माण किया जाएगा. ऐसा करने से सड़क को दोनो तरफ हरियाली रहेगी. इस बारे में GMDA की प्रवक्ता नेहा शर्मा ने बताया कि इस सड़क को बनाने के लिए DPR तैयार की जा रही है. वहीं अगले सप्ताह सड़क को बनाने के लिए टेंडर भी बुलाए जाएंगे. इसके लिए अनुमानित लागत भी तय कर ली गई है. टेंडर को देने के बाद कंपनियों की जांच भी की जाएगी. इसके बाद ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!