Gurugrma News: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर लोगों को जाम से मिलेगी राहत, जल्द हटेगा खेड़की दौला टोल प्लाजा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2857290

Gurugrma News: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर लोगों को जाम से मिलेगी राहत, जल्द हटेगा खेड़की दौला टोल प्लाजा

Gurugrma News: खेड़की दौला टोल प्लाजा का हटना न केवल स्थानीय लोगों के लिए राहत का कारण बनेगा, बल्कि यातायात के सुगम संचालन को भी सुनिश्चित करेगा.

Gurugrma News: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर लोगों को जाम से मिलेगी राहत, जल्द हटेगा खेड़की दौला टोल प्लाजा

 

Gurugrma News: गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे पर स्थित खेड़की दौला टोल प्लाजा को हटाने की वर्षों पुरानी मांग अब जल्द ही पूरी होने वाली है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने पचगांव में नया टोल प्लाजा बनाने का काम शुरू कर दिया है. अगले तीन से चार महीने में नए टोल प्लाजा के निर्माण का काम पूरा कर लिया जाएगा, जिससे हजारों वाहन चालकों को जाम और टोल से राहत मिलेगी.

टोल प्लाजा की समस्या
खेड़की दौला टोल प्लाजा दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर लंबे समय से स्थानीय लोगों और यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. इसे हटाने के लिए कई बार प्रदर्शन, अनशन और यहां तक कि प्रधानमंत्री कार्यालय तक में पत्र लिखे गए थे. अब जाकर लाखों लोगों की यह मांग पूरी होती दिख रही है, जिससे उन्हें टोल के कारण लगने वाले जाम और रोजाना के खर्च से राहत मिलेगी.

नया अत्याधुनिक टोल प्लाजा
HSIIC ने NHAI को पचगांव में टोल प्लाजा के लिए 28 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई है. यहां 12 लेन का अत्याधुनिक टोल प्लाजा बनाया जाएगा, जिसमें से 12 लेन फास्टैग सिस्टम वाले वाहनों के लिए होंगी. नया टोल प्लाजा द्वारका एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा की तर्ज पर बूथलेस होगा, जिससे वाहन बिना रुके एक सेकेंड से भी कम समय में गुजर सकेंगे.

वाहनों की संख्या और लेन की कमी
खेड़की दौला टोल प्लाजा से रोजाना औसतन 70 हजार से ज्यादा वाहन गुजरते हैं. इतने वाहनों के लिए कम से कम 35 लेन की आवश्यकता है, जबकि वर्तमान में यहां केवल 25 लेन ही उपलब्ध हैं. जगह की कमी के कारण लेनों की संख्या बढ़ाई भी नहीं जा सकती थी. इसी कारण इसे तत्काल हटाने या शिफ्ट करने की मांग की जा रही थी.

ये भी पढ़ें: हिसार को मिला रिंग रोड का तोहफा, ये गांव होंगे कनेक्ट, जाम से मिलेगी राहत

परियोजना की लागत और समय सीमा
इस परियोजना पर 18 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. एनएचएआई ने नए टोल प्लाजा के निर्माण की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाया है. अगले कुछ महीनों में इस नए टोल प्लाजा के निर्माण के साथ ही स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी.

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;