Gurugram News: पचगांव में टोल प्लाजा निर्माण रुका, ग्रामीणों ने अंडरपास की मांग की उठाई जोरदार आवाज
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2871056

Gurugram News: पचगांव में टोल प्लाजा निर्माण रुका, ग्रामीणों ने अंडरपास की मांग की उठाई जोरदार आवाज

Toll Plaza: गुरुग्राम के पचगांव में निर्माणधीन टोल प्लाजा का काम रोक दिया गया है. कई गांव के लोगों वहां पहुंचकर काम को रुकवा दिया. दिल्ली-जयपुर हाईवे पर स्थित खेड़कीदौला टोल प्लाजा को शिफ्ट करने के लिए पंचगांव में नया टोल प्लाजा बनाया जा रहा है.

Gurugram News: पचगांव में टोल प्लाजा निर्माण रुका, ग्रामीणों ने अंडरपास की मांग की उठाई जोरदार आवाज

Gurugram News: मानेसर से 7 किलोमीटर दूर पचगांव में निर्माणधीन टोल प्लाजा का काम रोक दिया गया है. गुरुवार को दर्जनों गांव के लोग वहां पहुंचे और निर्माण कार्य रुकवा दिया. उनका कहना है कि टोल प्लाजा के निर्माण से पहले अंडरपास बनना चाहिए, जिससे लोगों को सहूलियत मिलेगी. दिल्ली-जयपुर हाईवे पर स्थित खेड़कीदौला टोल प्लाजा को शिफ्ट करने के लिए पंचगांव में नया टोल प्लाजा बनाया जा रहा है. गुरुग्राम और मानेसर के लाखों निवासियों की परेशानी बन चुके खेड़कीदौला प्लाजा को हटाकर अब पचगांव में बनाया जा रहा है. 20 करोड़ रुपये से बन रहे टोल प्लाजा पर 14 लेन बनाई जाएंगी. 

दरअसल खेड़कीदौला टोल प्लाजा को दूसरी जगह शिफ्ट करने के लिए ग्रामीणों ने कई बार प्रदर्शन किया. यहां तक कि पीएम को पत्र भी लिखा गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि खेड़कीदौला टोल प्लाजा की वजह से मानेसर की औद्योगिक इकाइयों का विकास प्रभावित हो रहा है. टोल प्लाजा से हर दिन औसतन 65 हजार वाहन गुजरते थे. इतने वाहनों के लिए प्लाजा पर 25 लेन हैं, जिसकी वजह से कई बार पीक आवर में वाहन चालकों को जाम का सामना करना पड़ता था. इसलिए इसे हटाया जाए. अब पचगांव में बन रहे प्लाजा पर फास्टैग के लिए 12 लेन होंगी.

खबर अपडेट की जा रही है

TAGS

;