Gurugram Jungle Safari: गुरुग्राम में शुरू होगी जंगल सफारी, विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल की होगी शुरुआत
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2845403

Gurugram Jungle Safari: गुरुग्राम में शुरू होगी जंगल सफारी, विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल की होगी शुरुआत

साइबर सिटी गुरुग्राम में हरियाणा सरकार जंगल सफारी को बनाने के लिए अब ग्लोबल टेंडर करेगी जारी. हरियाणा सरकार की गुरुग्राम में 10 हजार एकड़ में जंगल सफारी बनाने की योजना है. इस परियोजना के लिए अब ग्लोबल टेंडर जारी किए जाएंगे, जिसमें कोई भी कंपनी हिस्सा ले सकती है.

Gurugram Jungle Safari: गुरुग्राम में शुरू होगी जंगल सफारी, विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल की होगी शुरुआत

Gurugram News: साइबर सिटी गुरुग्राम में हरियाणा सरकार जंगल सफारी को बनाने के लिए अब ग्लोबल टेंडर करेगी जारी. हरियाणा सरकार की गुरुग्राम में 10 हजार एकड़ में जंगल सफारी बनाने की योजना है. इस परियोजना के लिए अब ग्लोबल टेंडर जारी किए जाएंगे, जिसमें कोई भी कंपनी हिस्सा ले सकती है. कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने उसको लेकर जानकारी दी है. 

दरअसल, जंगल सफारी का क्षेत्रफल 10 हजार एकड़ होगा, जिसमें से लगभग 6 हजार एकड़ हिस्सा गुरुग्राम जिले में आएगा. कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह की मानें तो जंगल सफारी पर हर महीने लगभग 100 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. हरियाणा सरकार ने इस परियोजना के लिए एक कमेटी का गठन किया है, जो प्रोजेक्ट की रूपरेखा तैयार करेगी और ग्लोबल टेंडर जारी करेगी. सरकार का उद्देश्य जंगल सफारी को विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना है. 

गुरुग्राम में जंगल सफारी की परियोजना न केवल पर्यटन को बढ़ावा देगी, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी प्रदान करेगी. इस परियोजना के लिए ग्लोबल टेंडर जारी होने से विश्व स्तरीय विशेषज्ञों की भागीदारी भी सुनिश्चित होगी, जिससे जंगल सफारी को विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा सकेगा. 

ये भी पढ़ें: लालू के बाद केजरीवाल बनेंगे सबसे ज्यादा जेल जाने वाले पूर्व सीएम: मनजिंदर सिंह सिरसा

Input: Devender Bhardwaj

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;