Gurugram News: शराब से कमाई में गुरुग्राम सबसे आगे, ठेका नीलामी से सरकार को मिले 3875 करोड़ रुपये
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2861207

Gurugram News: शराब से कमाई में गुरुग्राम सबसे आगे, ठेका नीलामी से सरकार को मिले 3875 करोड़ रुपये

Excise Policy: ई आबकारी नीति 2025-2027 के तहत गुरुग्राम जिला एक बार फिर राज्य में सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला क्षेत्र बन गया है. इस बार शराब के ठेकों की नीलामी में गुरुग्राम ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए, जिले में कुल 162 शराब के ठेके हैं, जिनमें से सबसे महंगा ठेका 98 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ.

Gurugram News: शराब से कमाई में गुरुग्राम सबसे आगे, ठेका नीलामी से सरकार को मिले 3875 करोड़ रुपये

Gurugram News: हरियाणा की नई आबकारी नीति 2025-2027 के तहत गुरुग्राम जिला एक बार फिर राज्य में सबसे अधिक राजस्व देने वाला क्षेत्र बन गया है. ताजा आंकड़ों के अनुसार गुरुग्राम ने कुल 3,875 करोड़ रुपये का आबकारी राजस्व अर्जित किया, जो राज्य के कुल आबकारी राजस्व का लगभग 27 प्रतिशत है.

करोड़ों में निलाम हुआ ठेका 
इस बार शराब के ठेकों की नीलामी में गुरुग्राम ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए, जिले में कुल 162 शराब के ठेके हैं, जिनमें से सबसे महंगा ठेका 98 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ. गुरुग्राम ने आबकारी राजस्व में न केवल अपनी पकड़ मजबूत रखी बल्कि फरीदाबाद (1,696 करोड़), सोनीपत (1,066 करोड़), रेवाड़ी (654 करोड़) और हिसार (615 करोड़) जैसे बड़े जिलों को भी पीछे छोड़ दिया है.  आबकारी विभाग के अनुसार इस वित्तीय वर्ष में विभाग की आय में 13.25 प्रतिशत की ऐतिहासिक वृद्धि दर्ज की गई है. 

ये भी पढ़ें- Hauslon Ki Udaan: दिल्ली सरकार की योजना पर सवाल, युवाओं ने पूछा- इससे रोजगार मिलेगा?

पारदर्शिता और प्रतिस्पर्धा
यह बढ़ोतरी राज्य सरकार की नई आबकारी नीति और पारदर्शी नीलामी प्रक्रिया का परिणाम मानी जा रही है. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि भविष्य में और भी पारदर्शिता और प्रतिस्पर्धा के साथ राजस्व में वृद्धि की संभावनाएं बनी हुई हैं. गुरुग्राम का यह प्रदर्शन राज्य के खजाने को मजबूती देने के साथ-साथ नीति निर्माताओं के लिए भी प्रेरणास्रोत बन सकता है.

Input- Devender Bhardwaj

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;