DMRC Multilevel Parking : दिल्ली मेट्रो ने गुरुग्राम के इफको चौक और गुरु द्रोणाचार्य मेट्रो स्टेशन के पास बहुमंजिला पार्किंग बनाने की योजना बनाई है. इसके लिए डीएमआरसी ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण से जमीन और एनओसी मांगी है. इससे यात्रियों को पार्किंग की सुविधा मिलेगी और मेट्रो तक पहुंचना आसान होगा.
Trending Photos
Gurgaon: दिल्ली मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों को जल्द ही राहत मिलने वाली है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने गुरुग्राम के दो प्रमुख मेट्रो स्टेशनों इफको चौक और गुरु द्रोणाचार्य के पास बहुमंजिला पार्किंग बनाने की योजना बनाई है. इसके लिए DMRC ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) से जमीन और जरूरी अनुमति (NOC) देने का अनुरोध किया है.
DMRC की ये है मांगें
HSVP प्रशासक वैशाली सिंह की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में DMRC के अधिकारियों ने तीन अहम मांगें रखीं है. इफको चौक मेट्रो स्टेशन के पास स्थित आईएफ-3 प्लॉट की कुल जमीन 6279 वर्ग मीटर है. DMRC को इसमें से करीब 1978 वर्ग मीटर जमीन पार्किंग बनाने के लिए चाहिए. यदि यह जमीन उपलब्ध नहीं हो पाती, तो DMRC ने वैकल्पिक भूमि देने का भी सुझाव दिया है. दूसरी मांग गुरु द्रोणाचार्य मेट्रो स्टेशन के पास स्थित जी-3 प्लॉट (2059 वर्ग मीटर) को लेकर है. यह जमीन साल 2007 में HSVP ने DMRC को सौंपी थी, लेकिन अब उसका रिकॉर्ड स्पष्ट नहीं है. वहां फिलहाल अवैध रूप से कई रेहड़ियां लगी हुई हैं. DMRC ने इस अतिक्रमण को हटाने और जमीन को स्थायी रूप से आवंटित करने की अपील की है. तीसरी मांग यह है कि मिलेनियम सिटी सेंटर, इफको चौक और गुरु द्रोणाचार्य मेट्रो स्टेशनों से जुड़े लाइसेंस एग्रीमेंट के रिकॉर्ड HSVP के साथ मेल किए जाएं, ताकि किसी भी कानूनी या तकनीकी अड़चन के बिना निर्माण कार्य शुरू हो सके.
यात्रियों को होगा बड़ा फायदा
DMRC का उद्देश्य गुरुग्राम से दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधा देना है. मेट्रो स्टेशनों के पास बहुमंजिला पार्किंग बन जाने से जहां पार्किंग की भारी समस्या दूर होगी, वहीं मेट्रो तक पहुंचना भी अधिक आसान और सुविधाजनक हो जाएगा. DMRC की इस योजना को समय पर शुरू करने के लिए अब HSVP से उम्मीद की जा रही है कि वह जल्दी से जल्दी सभी जरूरी रिकॉर्ड स्पष्ट कर जमीन आवंटन और मंजूरी की प्रक्रिया पूरी करे. इससे इस अहम परियोजना को समय पर शुरू किया जा सकेगा, जिससे हजारों यात्रियों को फायदा होगा.
ये भी पढ़िए- प्राधिकरण की टीम पर हमला, अवैध निर्माण हटाने गई टीम को लौटना पड़ा खाली हाथ