Traffic Advisory: गुरुग्राम में अगले 3 दिन के लिए इन गाड़ियों की एंट्री पर बैन, दिल्ली से यहां जाने के लिए रूट डायवर्ट
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2848052

Traffic Advisory: गुरुग्राम में अगले 3 दिन के लिए इन गाड़ियों की एंट्री पर बैन, दिल्ली से यहां जाने के लिए रूट डायवर्ट

Gurugram Traffic Advisory: पुलिस ने कांवड़ियों की सुगम और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए एक व्यापक ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान तैयार किया है. इस प्लान में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा और रूट डायवर्जन की व्यवस्था गई. इसको लेकर गुरुग्राम में भारी वाहनों की एंट्री बंद की गई और दिल्ली के लिए प्लान तैयार किया गया है. 

Traffic Advisory: गुरुग्राम में अगले 3 दिन के लिए इन गाड़ियों की एंट्री पर बैन, दिल्ली से यहां जाने के लिए रूट डायवर्ट

Gurugram Traffic Advisory: गुरुग्राम में अगले तीन दिन लॉन्ग रूट के भारी वाहनों की शहर में एंट्री बंद कर दी गई है. यह निर्णय कांवड़ यात्रा के चलते भारी संख्या में कांवड़ियों के आने की संभावना को देखते हुए लिया गया है. रविवार दोपहर को ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई, जो आज आधी रात से लेकर 23 जुलाई की रात 12 बजे तक लागू रहेगी.

अगले तीन दिन इन रूट्स का करें इस्तेमाल
पुलिस ने कांवड़ियों की सुगम और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए एक व्यापक ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान तैयार किया है. इस प्लान में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा और रूट डायवर्जन की व्यवस्था की जाएगी. इस दौरान भारी वाहन NH-48 का प्रयोग नहीं कर सकेंगे. महिपालपुर से दिल्ली एयरपोर्ट के साथ-साथ नवनिर्मित अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 से द्वारका एक्सप्रेसवे पर जाने की अनुमति होगी. इसके अलावा, ये वाहन केएमपी का उपयोग करके दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे तक पहुंच सकते हैं.

दिल्ली से राजस्थान, फरीदाबाद और मुंबई एक्सप्रेसवे पर जानें के इन रास्ते का करें इस्तेमाल 
दिल्ली से राजस्थान, नूहं और फरीदाबाद जाने वाले भारी वाहन केवल द्वारका एक्सप्रेसवे से निकलेंगे. वहीं, झज्जर, रेवाड़ी और पटौदी जाने वाले वाहन द्वारका एक्सप्रेस वे से धनकोट और पटौदी कट से जाएंगे. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर जाने के लिए कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) रोड का उपयोग करना होगा.

ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मुख्य मार्गों पर भारी वाहनों की आवाजाही से हादसों का खतरा बढ़ सकता है. इस दौरान सड़कों पर पैदल चलने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भारी इजाफा होता है, जिससे सुरक्षा को खतरा पैदा हो सकता है. एडवाइजरी में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि इन तारीखों के बीच नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पिछले सालों में कांवड़ यात्रा के दौरान ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाओं की कई घटनाएं सामने आई थीं, जिनमें कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी.

ये भी पढ़ें: Hindon Airport: गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से इन 8 शहरों के लिए सीधी फ्लाइट शुरू

महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक को लेकर खास इंतजाम 

डीसीपी ट्रैफिक डॉ. राजेश मोहन ने बताया कि टीमें स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त इंतजाम किए जाएंगे. कांवड़ियों और डाक कांवड़ियों की भारी भीड़ हरिद्वार से गंगाजल लेकर महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक के लिए विभिन्न स्थानों की ओर बढ़ेगी.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;