Gurugram News: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जंगल सफारी का उद्देश्य पर्यावरण की रक्षा और प्राकृतिक सौंदर्य को बढ़ावा देना है. उन्होंने कहा कि जंगल सफारी के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं.
Trending Photos
Gurugram News: गुरुग्राम और नूंह जिले में बनने वाली दुनिया की सबसे बड़ी जंगल सफारी की तैयारियां तेज हो गई हैं. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को अरावली का दौरा किया और जंगल सफारी के लिए तैयारियों का जायजा लिया. केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जंगल सफारी का उद्देश्य पर्यावरण की रक्षा और प्राकृतिक सौंदर्य को बढ़ावा देना है. उन्होंने कहा कि जंगल सफारी के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं.
वहीं मनोहर लाल ने राहुल गांधी के चुनाव में धांधली के बयान पर भी पलटवार किया. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी जल्दी से चुनाव आयोग में जाएं और उन्हें प्रमाण दें. मनोहर लाल ने कहा कि राहुल गांधी 2024 ही नहीं बल्कि 2019 में भी यही बात बोल रहे थे और 2029 चुनाव को लेकर भी राहुल गांधी यही बोलेंगे. उन्होंने बिहार में वोटर लिस्ट जारी करने पर भी कहा कि बिहार में वोटर लिस्ट तैयार की गई है और अवैध वोटरों को लिस्ट से बाहर निकाला गया है. उन्होंने कहा कि इससे विपक्ष को दिक्कत हुई है, क्योंकि अवैध वोटरों के दम पर विपक्ष की खिचड़ी पकती थी.
संसद में चल रहे हंगामे पर भी केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि विपक्ष का मकसद ही संसद को बाधित करने का होता है, लेकिन जनता सब कुछ समझती है. उन्होंने कहा कि विपक्ष अपना ही नुकसान कर रहा है और विपक्ष को समझना चाहिए कि अगर संसद की कार्रवाई नहीं चलेगी तो विकास कार्यों में रुकावट आएगी.
ये भी पढ़ें: ड्रोन चोर के शक में भीड़ ने मानसिक बीमार युवक को पेड़ से बांधकर पीटा
वहीं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने गुरुग्राम में जलभराव को लेकर कहा कि गुरुग्राम में जलभराव की स्थिति 1992 से ही है. जिसका सबसे बड़ा कारण बिना प्लानिंग के गुरुग्राम का हुआ विस्तार और भारी बारिश के कारण होती है. उन्होंने कहा कि जलभराव को जल्द से जल्द निकालने के लिए अधिकारी काम करते हैं. वही केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि गुरुग्राम में मेट्रो विस्तार का काम चल रहा है और इसे तेज गति से आगे बढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा कि मेट्रो विस्तार से गुरुग्राम के लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी और शहर के विकास में भी मदद मिलेगी.
Input: Devender Bhardwaj
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!