Jhajjar News: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हरियाणा आगमन पर उनका स्वागत करने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं की ड्यूटी भी लगाई. ओमप्रकाश धनखड़ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हरियाणा दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में बेहद उत्साह है.
Trending Photos
Jhajjar News: वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पास होने से इसमें पारदर्शिता आएगी. अब वक्फ का सिस्टम अच्छा होगा, अनियमितताएं दूर होगी और गरीब मुसलमानों को लाभ होगा. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ का यह कहना है.
ओमप्रकाश धनखड़ ने वक्फ संशोधन बिल लोकसभा और राज्यसभा में पास होने पर खुशी जाहिर की. उनका कहना है कि अब वक्फ बोर्ड की अनियमिताएं दूर होगी. अब गरीब मुसलमान को इससे लाभ होगा. इतना ही नहीं अब वक्फ का सिस्टम अच्छा होगा और अनियमिताएं दूर हो जाएगी. इतना ही नहीं ओवैसी द्वारा इस बिल के खिलाफ कोर्ट में जाने का बयान आने पर भी ओमप्रकाश धनखड़ ने टिप्पणी की है. ओमप्रकाश धनखड़ का कहना है कि देश में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है. धनखड़ का कहना है कि कुछ लोग आर्टिकल 370 हटाए जाने पर भी कोर्ट गए थे.
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हरियाणा आगमन पर उनका स्वागत करने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं की ड्यूटी भी लगाई. ओमप्रकाश धनखड़ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हरियाणा दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में बेहद उत्साह है. झज्जर जिले से भी करीब 5000 भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री मोदी की रैली में जाएंगे.
ये भी पढ़ें: Delhi: क्या AAP सरकार की शिक्षा क्रांति का दावा खोखला था? RTI से हुआ ये बड़ा खुलासा
उन्होंने बताया कि बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती भी भाजपा बहुत धूमधाम से मनाने जा रही है. हरियाणा प्रदेश में जहां कहीं भी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगी है, उसे 13 अप्रैल को साफ किया जाएगा और शाम के समय वहां दीपोत्सव मनाया जाएगा. इसके साथ ही भाजपा कार्यकर्ता प्रदेशभर में 14 अप्रैल को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी करेंगे.
भाजपा राष्ट्रीय सचिव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तमिलनाडु में पंबन ब्रिज का उद्घाटन किए जाने पर भी खुशी जाहिर की है. उनका कहना है कि अब लोगों को रामेश्वरम जाने में काफी सहूलियत होगी. इसके साथ ही ओमप्रकाश धनखड़ ने लोगों को रामनवमी की शुभकामनाएं भी दी.
Input: सुमित कुमार