Haryana News: छात्रों के लिए खुशखबरी, 12 अप्रैल से हरियाणा के स्कूलों में 3 दिन की छुट्टी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2713738

Haryana News: छात्रों के लिए खुशखबरी, 12 अप्रैल से हरियाणा के स्कूलों में 3 दिन की छुट्टी

हरियाणा में बच्चो के लिए खुशखबरी है. हरियाणा में सभी स्कूल लगातार 3 दिन के लिए बंद हो रहे हैं.  स्कूल में बच्चों की कल यानी 12 अप्रैल से लगातार 3 दिन छुट्‌टी रहेगी. इसकी जानकारी शिक्षा विभाग ने पत्र जारी कर दी है.

Haryana News: छात्रों के लिए खुशखबरी, 12 अप्रैल से हरियाणा के स्कूलों में 3 दिन की छुट्टी

Haryana News: हरियाणा में बच्चो के लिए खुशखबरी है. हरियाणा में सभी स्कूल लगातार 3 दिन के लिए बंद हो रहे हैं.  स्कूल में बच्चों की कल यानी 12 अप्रैल से लगातार 3 दिन छुट्‌टी रहेगी. इसकी जानकारी शिक्षा विभाग ने पत्र जारी कर दी है. इसमें हरियाणा के सभी संचालकों को तीन दिन स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है.वहीं दूसरी तरफ एडमिशन के समय इतनी छुट्टियों के कारण बच्चों की शुरुआती पढ़ाई में बाधा आ रही है. साथ ही एडमिशन पर भी इसका असर पड़ रहा है. 

तीन दिन रहेंगे स्कूल बंद 
बता दें कि अप्रैल में दाखिले होते हैं, लेकिन इस बार इस बीच  त्योहार आ गए हैं. ऐसे में इस महीने स्कूल कम दिन के लिए ही खूलेंगे. वहीं शिक्षा विभाग ने एक पत्र जारी कर सोमवार तक सभी स्कूलों को बंद रखने के आदेश  दिए हैं. इसके तहत 12 अप्रैल शनिवार को दूसरे शनिवार की छुट्‌टी रहेगी. साथ ही 13 अप्रैल को रविवार की छुट्‌टी रहेगी, 14 अप्रैल को डा. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर भी स्कूलों में छुट्‌टी रहेगी. ऐसे में बच्चों के लिए तो खुशखबरी ही है, क्योंकि 3 दिन लगातार स्कूल बंद रहेंगे. 

fallback

ये भी पढ़ें- दिल्ली में ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़, महिला समेत 2 तस्कर गिरफ्तार,14 किलो गांजा बरामद

छुट्टी के दौरान बच्चों को न बुलाएं स्कूल 
वहीं शिक्षा विभाग ने यह भी लिख है कि कई बार देखा गया है कि राजपत्रित अथवा अन्य घोषित अवकाशों के दौरान कई स्कूल पढ़ाई के अतिरिक्त क्रियाकलापों के लिए छात्रों को स्कूल बुला लेते हैं. यह सरासर गलत हैं. इस बात को भी ध्यान में रखते हुए यह आदेश भी दिए गए हैं कि किसी भी बच्चें को स्कूल में न बुलाया जाए. ऐसे करने पर स्कूल मुखिया स्वयं जिम्मेवार होगा.

;