Haryana Board Exam 2025: हरियाणा बोर्ड एग्जाम में पेपर नहीं हुआ वायरल, HBSE के सचिव ने किया दावा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2674895

Haryana Board Exam 2025: हरियाणा बोर्ड एग्जाम में पेपर नहीं हुआ वायरल, HBSE के सचिव ने किया दावा

हरियाणा में चल रही 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को नकल मुक्त बनाने के लिए योजना तैयार की गई है. इसके तहत गठित उड़नदस्तों का रूट प्रतिदिन बदला जाएगा और अलग-अलग होगा. उड़नदस्ते एक ही तय रूट पर नहीं चलेंगे. इसके लिए हर दिन नया रूट बनाया जाएगा.

Haryana Board Exam 2025: हरियाणा बोर्ड एग्जाम में पेपर नहीं हुआ वायरल, HBSE के सचिव ने किया दावा

Haryana Board Exam 2025: हरियाणा में चल रही 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को नकल मुक्त बनाने के लिए योजना तैयार की गई है. इसके तहत गठित उड़नदस्तों का रूट प्रतिदिन बदला जाएगा और अलग-अलग होगा. उड़नदस्ते एक ही तय रूट पर नहीं चलेंगे. इसके लिए हर दिन नया रूट बनाया जाएगा. गोहाना में पकड़ी गई नकल पर कड़ी कार्रवाई की है.

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मुनीष नागपाल ने बताया कि उड़नदस्तों की संख्या को देखते हुए उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वे किसी एक केंद्र पर जाकर परीक्षा शुरू करवाएं. इसके साथ ही टीम अपनी फोटो भी साझा करें.

पुराने प्रश्न पत्र भी किए जा रहे वायरल 
बोर्ड सचिव डॉ. मुनीष नागपाल ने दावा किया कि जो प्रश्न पत्र आउट किए जा रहे हैं, वे पुराने हैं. एक नई तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं कि पुराने प्रश्न पत्रों या एक्सरसाइज के लिए बनाए प्रश्न पत्रों को यह कहकर कहीं न कहीं बेचने का प्रयास किया जा रहा है कि यह परीक्षा में आएगा. उसको रोकने का प्रयास किया जा रहा है. 

प्रत्येक फ्लाइंग टीम के जिम्मे 6 परीक्षा केंद्र 
बोर्ड सचिव ने बताया कि प्रदेश में कुल 1434 परीक्षा केंद्र हैं. वहीं कुल उड़नदस्तों की टीमें 226 बनाई गई है. जो करीब 6 परीक्षा केंद्र पर एक उड़नदस्ते की एवरेज है. परीक्षा के 3 घंटे के दौरान फ्लाइंग टीमें अपने परीक्षा केंद्रों पर ही रहेंगे. परीक्षाओं को नकल रहित करवाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: पानीपत में नगर निगम चुनाव, 4 लाख से ज्यादा मतदाताओं ने किया मतदान, 12 को परिणाम

257 नकलची पकड़े गए 
बता दें कि हरियाणा में बोर्ड परीक्षाएं चल रही है. 10वीं की परीक्षाएं 28 फरवरी से आरंभ हुई थी और 19 मार्च तक चलेंगी. वहीं 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू हुई थी, जो 29 मार्च तक चलेंगी. अभी तक 7 दिन परीक्षाएं हुई हैं, जिनमें प्रदेशभर के कुल 257 नकलची छात्र पकड़े गए हैं. 

5.16 लाख से ज्यादा विद्यार्थी परीक्षा में शामिल 
सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की वार्षिक परीक्षाओं में प्रदेशभर से कुल 5 लाख 16 हजार 787 (रेगुलर के 475620 व डिस्टेंस के 41167) परीक्षार्थी शामिल हैं, जिसमें से 2 लाख 72 हजार 421 लड़के व 2 लाख 44 हजार 366 लड़कियां हैं. शैक्षणिक में 10वीं कक्षा के 277460 तथा 12वीं के 198160 परीक्षार्थी शामिल हैं. वहीं मुक्त विद्यालय परीक्षा में 10वीं के 15935 तथा 12वीं के 25232 परीक्षार्थी शामिल हैं. 

INPUT: NAVEEN SHARMA 

TAGS

;