Nayab Saini: चश्मदीद अंधा बना बहरा सुने दलील झूठों का है दबदबा सच्चा हुआ जलील, बेरोजगारी पर दिखा CM का शायराना अंदाज
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2680291

Nayab Saini: चश्मदीद अंधा बना बहरा सुने दलील झूठों का है दबदबा सच्चा हुआ जलील, बेरोजगारी पर दिखा CM का शायराना अंदाज

Haryana CM: सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमने बहुत से युवाओं को विदेश भेजा है और टिकट के अलावा उनका एक पैसा नहीं लगा. अगर कोई युवा विदेश जाना चाहता है तो इसके लिए हमने विदेश सहयोग विभाग बना रखा है, जो हर पहलू पर युवाओं की सहायता करता है.

Nayab Saini: चश्मदीद अंधा बना बहरा सुने दलील झूठों का है दबदबा सच्चा हुआ जलील, बेरोजगारी पर दिखा CM का शायराना अंदाज

Haryana News: हरियाणा बजट सत्र के पांचवे दिन हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने विपक्ष के आरोपों को बड़े दमदार अंदाज में खारिज कर दिया. उन्होंने प्रदेश में बेरोजगारी, कानून व्यवस्था, ड्रग तस्करी समेत कई मुद्दों पर विपक्ष को खरी खरी सुनाई. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया. अगर हमारे राज में कानून व्यवस्था चरमरा गई है तो मैं जो आंकड़े बताने जा रहा हूं, उसे सुनकर लगेगा कि कांग्रेस राज में कानून व्यवस्था मरमरा गई होगी. 2004 के मुकाबले आज हर अपराध में कमी आई है. लोगों को सुरक्षा देना सरकार का दायित्व है. अपराधी का कोई स्थान नहीं होता. हरियाणा के लोगों को घबराने की जररूरत नहीं है. किसी को कोई परेशानी हो तो वो तुरंत पुलिस को फोन करे. मैं खुद इस पर नजर रखता हूं. सीएम ने कहा, 2014 में जनसंख्या आज के मुकाबले बढ़ी है फिर भी हम अपराधों को कम कर रहे हैं. आज साइबर क्राइम जैसे नए-नए अपराध हो रहे हैं. हम उन पर अंकुश लगा रहे हैं.

नशे को लेकर विपक्ष ने हम पर आरोप लगाए, नशे के खिलाफ लड़ना सिर्फ सरकार की ही नहीं बल्कि हम सब की जिम्मेदारी है. बीजेपी सरकार नशे को लेकर जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है. नशा तस्करों पर शिंकजा कसा जा रहा है और नशा पीड़ितों की सहायता की जा रही है. हरियाणा, पंजाब, दिल्ली,चंडीगढ़, उत्तराखंड,उत्तरप्रदेश सभी राज्य मिलकर नशे के खिलाफ काम रहे हैं ‌. इतना ही नहीं नशे के खिलाफ लड़ाई के लिए केंद्र सरकार ने मानस पोर्टल शुरू किया है. इसकी निगरानी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह खुद करते हैं. अगर कोई भी व्यक्ति नशे के खिलाफ शिकायत देता है तो सरकार इसपर सख्त कार्रवाई करती है और शिकायतकर्ता की पहचान भी उजागर नहीं होती. हमने लोगों के बीच जागरूकता कैंप लगाए हैं. नशा तस्करी करने वाले  26000 लोगों को जेल में डाला। साथ ही नशे के शिकार लोगों को ठीक करने के लिए पुनर्वास केंद्र भी खोले हैं.

पढ़ें: Haryana Budget Session: मई में होगा CET का पेपर, नकल करने वाला नहीं दे पाएगा दो साल तक एग्जाम

विदेश जाने के इच्छुक युवाओं से की अपील

सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमने बहुत से युवाओं को विदेश भेजा है और टिकट के अलावा उनका एक पैसा नहीं लगा. अब विदेश जाने वाले युवाओं के साथ धोखा न हो. अगर कोई युवा विदेश जाना चाहता है तो इसके लिए हमने विदेश सहयोग विभाग बना रखा है, जो हर पहलू पर युवाओं की सहायता करता है. यह विभाग रजिस्टर्ड ट्रेवल एजेंटो की सूची भी मुहैया करवाता है. सीएम ने अपील कि कोई युवा गलत तरीके से विदेश न जाएं, हम उन्हें सही तरीके से विदेश भेजेंगे. 

बेरोजगारी पर कांग्रेस को नाप दिया 

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा, विपक्ष के कई विधायकों बेरोजगारी को लेकर सवाल उठाए. इन्हें तो बेरोजगारी पर बात भी नहीं करनी चाहिए. पहले योग्य युवाओं से भेदभाव किया जाता था और नौकरी दूसरे को दे दी जाती थी. कांग्रेस पर ज़ुबानी हमला बोलते हुए उन्होंने एक शेर पढ़ा- चश्मदीद अंधा बना, बहरा सुने दलील झूठों का है दबदबा, सच्चा हुआ जलील', ये तो उस समय हालात हुआ करते थे. नीतिगत निर्णयों के लिए राष्ट्रीय सांख्यकीय कार्यालय का सर्वे मान्य होता है लेकिन कांग्रेस अपनी मर्जी से झूठे आंकड़े पेश करते हैं. इनकी एक प्राइवेट एजेंसी है सीएमआईई  (Centre for Monitoring Indian Economy). ये संस्था कांग्रेस के रिचार्ज पर चलती है. उन्होंने कहा कि एक सरकारी एजेंसी पीएलएफएस (Periodic Labour Force Survey) के मुताबिक देश में बेरोजगारी दर 6.4 प्रतिशत है. जम्मू में 13%, हिमाचल में 10.4%, पंजाब में 5.9%, जबकि हरियाणा में 4.7 प्रतिशत बेरोजगारी है.

;