Haryana Cabinet Meeting: शहीद अग्निवीरों के परिवार को दी जाएगी 1 करोड़ की राशि, साथ ही मिलेंगे ये लाभ
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2743986

Haryana Cabinet Meeting: शहीद अग्निवीरों के परिवार को दी जाएगी 1 करोड़ की राशि, साथ ही मिलेंगे ये लाभ

Haryana Cabinet Meeting: हरियाणा कैबिनेट की बैठक में 24 एजेंडों पर चर्चा हुई, 22 को पास किया गया और एक विशेष एजेंडा रखा गया. वहीं शेष एंजेडे पर आगे की कार्रवई के लिए रखा गया है. इस बैठक के बाद सीएम नायब सैनी ने कई ऐलान किए. 

Haryana Cabinet Meeting: शहीद अग्निवीरों के परिवार को दी जाएगी 1 करोड़ की राशि, साथ ही मिलेंगे ये लाभ

Haryana Cabinet Meeting: हरियाणा सरकार के कैबिनेट की सोमवार को चंडीगढ़ में हुई. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें 24 एजेंडों पर चर्चा हुई, 22 को पास किया गया और एक विशेष एजेंडा रखा गया. वहीं शेष एंजेडे पर बैठक की कार्रवई के लिए रखा गया है.

गौशालाओं की भूमि खरीद और बेचने हटी स्टंप ड्यूटी
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मंत्रिमंडल तय किया है कि नई गौशालाओं की भूमि खरीद और बेचने के लिए स्टंप ड्यूटी नहीं लगेगी. गौशाला की भूमि का कमर्शियल या अन्य कामों के लिए उपयोग नहीं होगा.‌ सीएम ने कहा कि पहले गौशालाओं के लिए 2 करोड़ का बजट था. जिसे बढ़ाकर 500 करोड़ से ज्यादा किया है. 

डबल एंट्री अकांउट सिस्टम शुरू
साथ ही उन्होंने का कि इस बैठक में नगर पालिका लेखा संहिता 1930 खत्म किया गया है, जो अंग्रेजो के समय से चली आ रही थी. इसमें सिंगल एंट्री अकांउट सिस्टम चलता है, जिसे खत्म किया गया है. नगर निकायों में डबल एंट्री अकांउट सिस्टम शुरू किया है. 

पुलवामा अटैक के शहीद की पत्नी को प्लाट 
शहीद नायक संदीप की पत्नी को फरीदाबाद के अटाली में 200 गज का आवासीय प्लाट दिया जाएगा. बता दें कि शहीद नायक संदीप ने 2019 में हुए पुलवामा अटैक में देश की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया था. शहीद के परिवार के कल्याण के लिए यह निर्णय लिया है. 

शहीद अग्निवीरों के परिवार को करोड़ की अनुग्रह राशि 
साथ ही शहीद अग्निवीरों के परिवार को 1 करोड़ की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की गई है. इनके लिए नौकरी में भी आरक्षण दिया गया है. कॉन्स्टेबल में 20 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा, जो पहले 10 प्रतिशत था. साथ ही सीएम नायब सैनी ने कहा कि AI के लिए गुरुग्राम और पंचकूला में हब बनाए जाएंगे, जिसपर 4 हजार करोड़ से ज्यादा खर्च होगा. इसमें विश्व बैंक से भी सहायता ली जाएगी. 

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान से व्यापार बंद होने का दिल्ली के बाजारों पर असर, इन चीजों के बढ़े दाम

;