Ambala News: अनिल विज के जन्मदिन को लेकर विज के कार्यकर्ताओं में भी भरपूर खुशी है. विज के जन्मदिन को खास बनाने में कार्यकर्ताओं ने भी कसर नही छोड़ी. कोई शेरे हरियाणा लिखा केक लाया तो कोई जमकर झूमता नजर आया.
Trending Photos
Ambala News: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज का शनिवार (15 मार्च) को 72 वां जन्मदिन है. इस मौके पर अंबाला में विज के आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. लोगों से मिल रहे भरपूर प्यार को लेकर अनिल विज बोले कि यही उनकी जिंदगी का ऑक्सीजन है. विज की दीर्घायु के लिए कार्यकर्ता ने कामना की.
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज का 15 मार्च को 72वां जन्मदिन है. सुबह से ही भारी संख्या में लोग विज के निवास पर पहुंच कर उन्हें बधाई दे रहे हैं. अनिल विज लोगों से मिल रहे प्यार से काफी खुश नजर हैं. विज के घर के बाहर लोग जमकर झूमते दिखे. कैबिनेट मंत्री अनील विज ने कहा कि आज जनता ने उनके ऊपर अपना प्यार बरसा दिया है. लोगों का यही प्यार मिल रहा है. नगर परिषद के चुनाव में भी लोगों ने अपना प्यार दिखा दिया है और आज जो लोगों का यह प्यार मिल रहा है वो उनकी जिंदगी का ऑक्सीजन है. लोगों का ये प्यार विज के लिए ऑक्सीजन का काम करता है और जिस दिन ये प्यार मिलना बंद हो गया, उस दिन वे भी रुक जाएंगे.
वहीं अंबाला कैंट से लेकर चंडीगढ़ तक मेट्रो लाइन को लेकर विज बोले कि उन्हें पूरा विश्वास है. जल्द ये भी शुरू हो जाएगी. विज ने पहले अंबाला की जनता को एयरपोट की सौगात दी थी और अब मेट्रो के लिए भी उन्होंने मांग शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: Haryana News: अमेरिका में हरियाणा के युवक की दर्दनाक मौत, ट्रक हादसे में जिंदा जला
अनिल विज के जन्मदिन को लेकर विज के कार्यकर्ताओं में भी भरपूर खुशी है. विज के जन्मदिन को खास बनाने में कार्यकर्ताओं ने भी कसर नही छोड़ी. कोई शेरे हरियाणा लिखा केक लाया तो कोई जमकर झूमता नजर आया. किसी ने फूलों का गुलदस्ता देकर विज को बधाई तो कहीं कार्यकर्ताओं ने भंडारे लगाकर विज की दीर्घायु की कामना की.
Input: Aman Kapoor