Haryana Education Department: हरियाणा में बजट की घोषणा के बाद से ही सीएम नायब सिंह सैनी और शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने शिक्षा विभाग में बजट के अनुरूप कार्य करना शुरू कर दिया है. शिक्षा मंत्री ने कहा की प्रदेश में गरीब बच्चों के लिए निजी कोचिंग सेंटर के आधार पर सरकारी स्कूलों में अच्छे शिक्षक को हायर कर कोचिंग सेंटर खोले जाएंगे.
Trending Photos
Panipat News: हरियाणा में बजट की घोणणा कर दी गई है. बजट की घोषणा के बाद से सीएम नायब सिंह सैनी और शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने शिक्षा विभाग में बजट के अनुरूप कार्य करना शुरू कर दिया है. शिक्षा मंत्री ने हरियाणा प्रदेश में 2025 के समापन तक प्रदेश में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने का संकल्प लिया है.
इन मुद्दों पर चल रहा काम
वहीं शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हरियाणा में मॉडल संस्कृति स्कूल की संख्या 29 है, जिनको बढ़ाने का काम आगे चल रहा है. बजट की घोषणा के बाद मूलभूत ढांचे पर कार्य शुरू कर दिया गया है, जिसमें खाली पदों को भरना, कर्मचारियों की पदौन्नति करना, नए स्कूलों को बनाना और नई यूनिवर्सिटी पर चर्चा करने के साथ इस प्रकार से व्यवस्था करना कि जिससे बच्चों और माता-पिता को लाभ हो. ढांडा ने आगे कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को उच्च विभाग में लागू कर दिया है. एलिमेंट्री हायर सेकेंडरी में भी जल्द लागू कर दिया जाएगा.
2025 तक नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू कर दिया जाएगा
उन्होंने बताया कि अभी 301 गोल है, जिन पर 200 गोल पर काम हो चुका है. बाकी 101 गोल पर अलग अलग विभाग से बातचीत कर उनके साथ मिलकर काम किया जा रहा है. मंत्री ने कहा कि 2025 के समापन तक नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू कर दिया जाएगा. महिपाल ढांडा ने पीएम मोदी और मॉडल संस्कृति स्कूल के हर ब्लॉक और लगभग 10 किलोमीटर में स्कूल देने का कार्य शुरू हो चुका है. तो वहीं पुराना बोर्ड को भी ज्यादा शक्तिशाली बनाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, ग्रीन पटाखों से प्रदूषण पर सवाल उठाया
बच्चों के लिए कर रहे कोचिंग की व्यवस्था
शिक्षा मंत्री ने कहा की एडमिशन के बाद जनसंख्या के आधार पर प्रदेश के बच्चों के लिए सकारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं, जिसमें गरीब बच्चों के लिए निजी कोचिंग सेंटर के आधार पर सरकारी स्कूलों में अच्छे शिक्षक को हायर कर कोचिंग सेंटर खोले जाएंगे. उन्होंने कहा की नई पहल और सुपर 100 से बच्चों को रोजगार मिल रहा है, जिससे हौसले बुलंद व अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं. मंत्री ने कहा की हरियाणा का सरकारी स्कूल रिकॉर्ड बनाने की ओर अग्रसर हो चुका है. लोगों को बस सरकारी और निजी स्कूलों के भ्रम को मिटाने की जरूरत है.
Input- RAKESH BHAYANA