Haryana Crime: नूंह के नल्हड़ मेडिकल रोड के पास खेतों के बीच एक बबूल के पेड़ से एक युवक की लाश लटकी हुई मिली. सबसे हैरान कर देने वाली बात यह रही कि उसी जगह पर एक ढाई साल का मासूम बच्चा भी मौजूद था, जो शायद पूरी रात अपने पिता के मृत शरीर के पास बैठा रहा. मृतक की पहचान राजस्थान के भिवाड़ी के पास स्थित करानी गांव के निवासी के रूप में हुई है.
Trending Photos
नूंह: हरियाणा के नूंह में नल्हड़ मेडिकल रोड पर खेतों के बीच एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है. हैरानी की बात यह है कि उसी जगह पर एक मासूम बच्चा भी मौजूद था, जिसकी उम्र करीब ढाई साल बताई जा रही है. यह घटना शुक्रवार सुबह उस समय सामने आई जब खेत मालिक इकबाल अपने खेतों की जुताई के लिए पहुंचा. उसने देखा कि खेत में एक सीएनजी टेंपो खड़ा है और पास ही एक बबूल के पेड़ से एक युवक का शव झूल रहा है. यह मंजर देखकर वह घबरा गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पास में मौजूद बच्चे को भी सुरक्षित अपने साथ ले गई.
मृतक की पहचान राजस्थान के भिवाड़ी के पास स्थित करानी गांव के निवासी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वह पिछले कुछ महीनों से नूंह में रह रहा था और सीएनजी टेंपो चलाने का काम करता था. फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि युवक ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गई है. शुरुआती जांच में घरेलू विवाद की बात सामने आ रही है, लेकिन पुलिस अभी हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. जिस हालत में शव मिला और जिस तरह बच्चा पास में मौजूद था, उसने पुलिस को भी उलझन में डाल दिया है.
स्थानीय लोगों के अनुसार युवक शांत स्वभाव का था और अकेले ही ऑटो चलाकर अपना गुजारा कर रहा था. किसी को अंदेशा नहीं था कि ऐसा कोई बड़ा कदम उठाया जाएगा या उसके साथ ऐसी कोई साजिश रची जाएगी. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. लोग गहरे सदमे में हैं, खासकर उस मासूम बच्चे को देखकर लोगों की आंखें नम हो गईं जो शायद समझ भी नहीं पा रहा था कि उसके पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अब जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ पाएगी. इस दुखद घटना ने एक बार फिर से समाज को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर हम किस दिशा में जा रहे हैं.
इनपुट- अनिल मोहनिया
ये भी पढ़िए- हरियाणा के लोग कैसे लाते हैं इतने गोल्ड मेडल? जानें वजह