Faridabad News: चालाकी करने वालों को लगेने वाला है बड़ा झटका, हरियाणा बिजली विभाग करेगा एक से ज्यादा कनेक्शन रद्द
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2678242

Faridabad News: चालाकी करने वालों को लगेने वाला है बड़ा झटका, हरियाणा बिजली विभाग करेगा एक से ज्यादा कनेक्शन रद्द

Two Electricity Connections: दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम उन मकानों की  पहचान करेगा जो एक ही मकान या बहुमंजिला फ्लैट में दो या इससे ज्यादा बिजली कनेक्शन लिए होंगे.किसी भी मालिक के घर में एक से अधिक कनेक्शन मिलते हैं तो उसमें से एक को रद्द कर दिया जाएगा.

Faridabad News: चालाकी करने वालों को लगेने वाला है बड़ा झटका, हरियाणा बिजली विभाग करेगा एक से ज्यादा कनेक्शन रद्द

Faridabad News: हरियाणा में लोग अब हो जाएं सावधान, क्योंकि दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम उन मकानों की  पहचान करेगा जो एक ही मकान या बहुमंजिला फ्लैट में दो या इससे ज्यादा बिजली कनेक्शन लिए होंगे. ऐसे लोगों पर बिजली विभाग नकेल कसने वाला है. अगर किसी भी मालिक के घर में अलग-अलग नामों से दो एक से अधिक कनेक्शन मिलते हैं को उसमें से एक को रद्द कर दिया जाएगा.  

ऐसे घरों में लेते है दो कनेक्शन 
इस बारे में निगम मुख्यालय ने आदेश जारी कर दिया है. बिजली वितरण निगम ने गत वर्ष मासिक न्यूनतम शुल्क MMC को समाप्त कर दिया था. यह नियम उन लोगों पर गालू किया गया था जो 2 किलोवाट तक कनेक्शन लेते थे और 100 यूनिट तक बिजली खर्च करते थे. बिजली निगम मुख्यालय की की जानकारी में सामने आया है कि ऐसे कई उपभोक्ता हैं जो बिजली कम खर्त दिखाने के लिए हुमंजिला फ्लैट या मकान में 2 से अधिक बिजली का कन्क्शन लिए हुए हैं. ऐसा करने से कम यूनिट दिखाकर ज्यादा लोड वाले उपभोक्ताओं की लीस्ट में शामिल होने से बता जा सकता है. इस तरह के उपभोक्ताओं का बिजली बिल भी कम आता है. लोगों की इस चालाकी से बिजली विभाग को काफी नुकसान झेलना पड़ता है. ऐसे में विभाग मासिक न्यूनतम शुल्क भी नहीं वसूल पा रहा है. 

ये भी पढ़ें- दिल्ली से बिहार जाने वालों के लिए खुशखबरी, अब मिलेगी ट्रेन में आसानी से सीट

बदले जाएंगे खराब मिटर 
ऐसा चालाकी को देखते हुए बिजली निगम मुख्यालय ने उन उपभोक्ताओं की पहचान कर एक से ज्यादा कनेक्शन को रद्द करने का आदेश दिया है. ऐसा माना जा रहा है कि इस तरत के उपभोक्ता गुरुग्राम जैसे शहरों में अधिक है. इसके साथ ही बिजली विभाग ने खराब बिजली मीटरों की पहचान कर उन्हें बदलने का भी आदेश दे दिया है.  दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की कार्यकारी अभियंता उर्मिला रानी का कहना है कि आजकल उपभोक्ता कम लोड को दिखने के लिए एक ज्यादा कनेक्शन ले ले रहे हैं. ऐसे ने बिजली विभाग को नुकसान होता है

;