Haryana News: 9वीं की हरनूर ने नेशनल बॉक्सिंग में जीता गोल्ड, हरियाणा और अंबाला का नाम किया रोशन
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2840204

Haryana News: 9वीं की हरनूर ने नेशनल बॉक्सिंग में जीता गोल्ड, हरियाणा और अंबाला का नाम किया रोशन

Haryana boxer harnoor:अंबाला के रहने वाले हरनूर ने नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया, किसान परिवार की हरनूर का सपना है, चाइना से ट्रेनिंग लेकरओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने का.

Haryana News: 9वीं की हरनूर ने नेशनल बॉक्सिंग में जीता गोल्ड, हरियाणा और अंबाला का नाम किया रोशन

Haryana boxer harnoor: अंबाला छावनी की रहने वाली 9वीं की छात्रा हरनूर ने रोहतक एनबीए में हुई छठी नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में अंबाला का नाम रोशन करते हुए 66 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है. हरनूर की इस जीत पर खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है. वहीं, हरनूर के बॉक्सिंग कोच संजय कुमार का कहना है कि यह उसकी कड़ी मेहनत का परिणाम है. परिवार का कहना है कि वे किसान परिवार से हैं, लेकिन हरनूर की खेल के प्रति लगन को देखकर वे उसका पूरा साथ दे रहे हैं.

कड़ी मेहनत और लगन से हासिल की मेडल
हरनूर लगातार बॉक्सिंग में मेहनत करती आ रही हैं और अपने साथियों से हमेशा अव्वल रही हैं. हरनूर के बॉक्सिंग कोच संजय कुमार भी उनकी मेहनत से काफी खुश हैं. कोच संजय कुमार ने बताया कि हरनूर ने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर यह मेडल हासिल किया है. कोच ने यह भी कहा कि अन्य युवाओं को भी खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए ताकि वे अंबाला और पूरे प्रदेश का नाम रोशन कर सकें.

ओलंपिक में गोल्ड मेडल 
मेडल जीतने के बाद हरनूर भी काफी खुश हैं और ऊंचा मुकाम हासिल करने के लिए लगातार मेहनत कर रही हैं. बॉक्सर हरनूर ने बताया कि वह जितना समय बॉक्सिंग को देती हैं, उतना ही समय पढ़ाई को भी देती हैं. हरनूर ने कहा कि मेरा सपना है कि मैं ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतना, जिसके लिए मैं चाइना जाकर ट्रेनिंग लूंगी.

बेटी की खेल के प्रति लगन देखकर मां ने की सहयोग
हरनूर की माता जैसमीन बहल ने बताया कि हम किसान परिवार से हैं, लेकिन बेटी की खेल के प्रति लगन को देखकर हम उसे पूरा सहयोग दे रहे हैं. हम चाहते हैं कि हरनूर देश का नाम रोशन करे. 

ये भी पढें- समसपुर माजरा के किसान के बेटे ने रेसलिंग एशियन चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल

Input- AMAN KAPOOR

TAGS

;