Haryana News: HKRN कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, हरियाणा सरकार ने सैलरी में की 5% बढ़ोतरी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2818805

Haryana News: HKRN कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, हरियाणा सरकार ने सैलरी में की 5% बढ़ोतरी

CM Nayab Singh Saini: कौशल रोजगार निगम (HKRN) के कर्मचारियों की सैलरी 5% तक बढ़ा दी गई है. अब  कर्मचारियों की सैलरी में  900 से लेकर  1200 रुपए तक की बढ़ोतरी होगी. इसे लेकर मानव संसाधन विभाग ने  लेटर जारी किया है. 

Haryana News: HKRN कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, हरियाणा सरकार ने सैलरी में की 5% बढ़ोतरी

Haryana News: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कौशल रोजगार निगम (HKRN) के कर्मचारियों को एक गिफ्ट दिया है. बता दें कि HKRN के तहत काम कर रहे कर्मचारियों की सैलरी 5% तक बढ़ा दी गई है. ऐसे में अब  कर्मचारियों की सैलरी में  900 से लेकर  1200 रुपए तक की बढ़ोतरी होगी. इसको लेकर मानव संसाधन विभाग ने  लेटर जारी कर दिया है. प्रदेश में लगभग HKRN के करीब 1.18 लाख कर्मचारी हैं.

इतनी हुई थी सैलरी
हरियाणा में DC रेट और कॉन्ट्रैक्ट बेस पर तैनात कर्मचारियों को 13 अक्टूबर 2021 को हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत मर्ज कर दिया गया था. वहीं पिछली साल सीएम ने कर्मचारियों की सैलरी में 8% की बढ़ोतरी की थी. वहीं यह आदेश एक जूलाई के से लागू किए गए थे. इसके तहत कैटेगरी-1 के जिलों में लेवल-1 कर्मचारियों की सैलरी 18,400 रुपए से बढ़कर 19,872 रुपए हो गई थी, वहीं लेवल-2 कर्मचारियों की 21,650 रुपए से 23,382 रुपए  और लेवल-3 के कर्मचारियों की सैलरी  22,300 रुपए से बढ़कर 24,084 रुपए कर दिया गया था. 

वहीं अगर कैटगरी -2 की बात करें तो, कैटगरी -2 के जिलों में लेवल-1 कर्मचारियों को 16,250 रुपए से बढ़कर 17,550 रुपए किया गया. साथ ही लेवल-2 कर्मचारियों को 19,450 रुपए से 21,600 रुपए और लेवल-3 कर्मचारियों को 20,100 रुपए से बढ़कर 21,708 रुपए  किया गया था. साथ ही कैटगरी -3 के जिलों में लेवल-1 कर्मचारियों को 15,050 रुपए से बढ़कर 16,254 रुपए, लेवल-2 कर्मचारियों को 18,300 रुपए से 19,764 रुपए और लेवल-3 कर्मचारियों को 18,900 रुपए से बढ़कर 20,412 रुप किया गया था. 

ये भी पढ़ें- वन मंत्री राव नरबीर सिंह का दौरा, पंचकूला की नर्सरियों में तैयार 20 लाख पौधे

2023 में इतना बढ़ा
वहीं अगर इससे पहले की बात करें तो 2023 में  HKRN कर्मचारियों की सैलरी में थर्ड लेवल में 10 साल के अनुभव वाले लोगों की सैलरी का बेस रेट 20,700 रुपए तक कर दिया गया था. वहीं 10 वर्ष का अनुभव रखने वाले की 
सेकेंड लेवल की नौकरी की सैलरी का बेस रेट 22,000 और फर्स्ट लेवल 18,100 रुपए कर दिया गया था.

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

;