Haryana News: पद्म पुरस्कार 2026 के लिए नामांकन शुरू, अब 15 अगस्त तक भेजें ऑनलाइन सिफारिशें
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2861680

Haryana News: पद्म पुरस्कार 2026 के लिए नामांकन शुरू, अब 15 अगस्त तक भेजें ऑनलाइन सिफारिशें

Padma Awards: भारत सरकार ने पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन/सिफारिशें जमा करने की लास्ट डेट 31 जुलाई, 2025 से बढ़ाकर 15 अगस्त 2025 कर दी गई है. एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पद्म पुरस्‍कार या पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री देश के सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मानों में शामिल हैं.

Haryana News: पद्म पुरस्कार 2026 के लिए नामांकन शुरू, अब 15 अगस्त तक भेजें ऑनलाइन सिफारिशें

Haryana News: भारत सरकार ने पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन/सिफारिशें जमा करने की लास्ट डेट 31 जुलाई, 2025 से बढ़ाकर 15 अगस्त 2025 कर दी गई है. इन पुरस्कारों के लिए नामांकन/सिफारिशें केवल राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल (https://awards.gov.in) पर ऑनलाइन प्राप्त की जाएंगी. गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर घोषित किए जाने वाले पद्म पुरस्कार 2026 के लिए नामांकन प्रक्रिया 15 मार्च 2025 से शुरू हुई थी.

पद्मश्री देश के सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मानों में शामिल है

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पद्म पुरस्‍कार या पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री देश के सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मानों में शामिल हैं. वर्ष 1954 में स्‍थापित इन पुरस्‍कारों की घोषणा प्रतिवर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर की जाती है. इन पुरस्‍कारों के अंतर्गत उत्‍कृष्‍ट कार्य के लिए सम्‍मानित किया जाता है. पद्म पुरस्‍कार कला, साहित्य एवं शिक्षा, खेल, चिकित्सा, समाज सेवा, विज्ञान एवं इंजीनियरीग , लोक कार्य, सिविल सेवा, व्यापार एवं उद्योग आदि जैसे सभी क्षेत्रों/विषयों में विशिष्‍ट और असाधारण उपलब्धियों/सेवा के लिए प्रदान किए जाते हैं, जाति, व्यवसाय, पद या लिंग के भेदभाव के बिना सभी व्यक्ति इन पुरस्कारों के लिए पात्र हैं. चिकित्‍सकों और वैज्ञानिकों को छोड़कर अन्‍य सरकारी सेवक, जिनमें सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में काम करने वाले सरकारी सेवक भी शामिल है. पद्म पुरस्‍कारों के पात्र नहीं हैं.

नामांकन/सिफारिशें करें

उन्होंने आगे बताया कि भारत सरकार पद्म पुरस्‍कारों को पीपल्स पद्म बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. अत: सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे नामांकन/सिफारिशें करें. नागरिक स्‍वयं को भी नामित कर सकते हैं. महिलाओं, समाज के कमजोर वर्गों, अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों, दिव्यांग व्यक्तियों और समाज के लिए निस्वार्थ सेवा कर रहे लोगों में से ऐसे प्रतिभाशाली व्यक्तियों की पहचान करने के ठोस प्रयास किए जा सकते हैं, जिनकी उत्कृष्टता और उपलब्धियां वास्तव में पहचाने जाने योग्य हैं.

ये भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में बीटेक छात्रा की आत्महत्या, नकल के आरोप से थी मानसिक तनाव में

प्रासंगिक विवरण शामिल होने चाहिए

प्रवक्ता ने बताया कि नामांकन/सिफारिशों में पोर्टल पर उपलब्ध प्रारूप में निर्दिष्ट सभी प्रासंगिक विवरण शामिल होने चाहिए, जिसमें वर्णनात्मक रूप में एक उद्धरण (citation) (अधिकतम 800 शब्द) शामिल होना चाहिए, जिसमें अनुशंसित व्यक्ति की संबंधित क्षेत्र/अनुशासन में विशिष्ट और असाधारण उपलब्धियों/सेवा का स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया हो. इस संबंध में विस्‍तृत विवरण गृह मंत्रालय की वेबसाइट (https://mha.gov.in) पर ‘पुरस्‍कार और पदक’ शीर्षक के अंतर्गत और पद्म पुरस्‍कार पोर्टल (https://padmaawards.gov.in) पर उपलब्‍ध हैं. इन पुरस्‍कारों से संबंधित संविधि (statutes) और नियम वेबसाइट पर https://padmaawards.gov.in/AboutAwards.aspx लिंक पर उपलब्‍ध हैं.

Input- VIJAY RANA

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;