Panchkula News: सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने सरकार की नई अटेंडेंस सिस्टम का विरोध, जताया साइबर क्राइम का खतरा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2866828

Panchkula News: सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने सरकार की नई अटेंडेंस सिस्टम का विरोध, जताया साइबर क्राइम का खतरा

Panchkula News: पंचकूला सेक्टर-6 नागरिक अस्पताल में डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों ने हरियाणा सरकार के केवल स्वास्थ्य विभाग पर लागू नए अटेंडेंस ऐप के खिलाफ सांकेतिक धरना दिया. उन्होंने निजी मोबाइल में थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करने से साइबर सुरक्षा और भेदभाव की आशंका जताई और समान नीति की मांग की.

Panchkula News: सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने सरकार की नई अटेंडेंस सिस्टम का विरोध, जताया साइबर क्राइम का खतरा

Panchkula News: पंचकूला सेक्टर-6 स्थित नागरिक अस्पताल में आज डॉक्टरों, लैब अटेंडेंट्स और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने हरियाणा सरकार द्वारा प्रस्तावित नए अटेंडेंस सिस्टम के विरोध में एक घंटे का सांकेतिक धरना दिया. धरने में शामिल चिकित्सकों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि सरकार कोई नई व्यवस्था लागू करती है, तो वह केवल स्वास्थ्य विभाग पर ही क्यों?, यह सभी विभागों पर समान रूप से लागू होनी चाहिए.

डॉक्टरों का विरोघ
स्वास्थ्यकर्मियों का विरोध उस मोबाइल ऐप के खिलाफ है, जिसे ड्यूटी पर उपस्थिति दर्ज करने के लिए अनिवार्य किया जा रहा है. सरकार ने यह ऐप केवल स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के लिए अनिवार्य किया है और इसे निजी मोबाइल फोन में डाउनलोड करने का निर्देश दिया गया है.

डॉक्टरों ने जताया साइबर क्राइम का खतरा
धरने पर बैठे डॉक्टरों ने चिंता जताई कि उनके मोबाइल में व्यक्तिगत डेटा मौजूद होता है और किसी भी थर्ड पार्टी ऐप को इंस्टॉल करने से साइबर क्राइम का खतरा बढ़ सकता है. डॉक्टरों ने स्पष्ट कर दिया कि वे इस ऐप को अपने निजी मोबाइल में डाउनलोड नहीं करेंगे.

डॉक्टरों के धरने की वजह
धरने पर मौजूद एक डॉक्टर ने कहा हम तकनीक के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन नियमों में समानता होनी चाहिए. यदि सरकार यह ऐप लॉन्च कर रही है, तो इसे सभी विभागों के लिए अनिवार्य किया जाना चाहिए, केवल स्वास्थ्य विभाग के लिए नहीं.

ये भी पढें- 6 चीजों से फ्लैट की कीमत में आता है जबरदस्त उछाल!बजट हो जाता है लाखों से करोड़ों में

डॉक्टरों का सरकार से अपील 
स्वास्थ्यकर्मियों ने सरकार से अपील की कि नए सिस्टम को लागू करने से पहले सभी विभागों के लिए एक समान नीति बनाई जाए, ताकि भेदभाव की भावना न हो और कर्मचारियों की गोपनीयता भी सुरक्षित रह सके.

Input- Divya Rani

TAGS

;